आधी रात को छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदा मरीज
नदी में गिरने से पत्थरो की चोट से था घायल, हो गई मौत
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती एक मरीज ने चौथी मंजिल से आधीरात को कूदकर आत्महत्या कर ली है। मरीज बाथरूम के लिए वार्ड से बाहर निकला था कोई कुछ समझ पाता इससे ओहले ही उसने अचानक बिल्डिंग से छलांग लगा दी। कुछ दिन पहले नदी में गिर जाने से वह घायल था। शरीर मे जगह- जगह चोट लगी थी जिससे वह परेशान था। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार रामाकोना के समीप सिलबारा गांव में रहने वाला रामपत सिरसाम गांव की नदी में गिर गया था जिससे उसे चोट लगी थी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए थे। यहां वह दो दिनों से सर्जिकल वार्ड में भर्ती था कि शनिवार की देर रात करीब तीन बजे वह उठा और बाथरूम जाने के बहाने वार्ड से बाहर निकलकर अचानक चौथी मंजिल से कूद गया।
इस दौरान कोई उसके साथ नही था। परिजन भी अस्पताल में सो रहे थे और अस्पताल प्रबंधन तो कुम्भकर्णी निद्रा में ही था। मरीज चौथी मंजिल से कूदकर मर चुका था। परिजनों ने कुछ देर बाद जब देखा कि रामपत वार्ड में अपने बिस्तर पर नही है। तब बाहर देखा तो पता चला कि वह आत्महत्या कर चुका है।
खबर पर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान लिए जिससे आता चला कि शरीर मे नदी के पत्थरों की चोट लगने के कारण वह दर्द से परेशान था।
जिला अस्पताल में मेडिकल की पांच मंजिल बिल्डिंग में अस्पताल के वार्ड है। यहां बिल्डिंग से कूदने के हादसे पहले भी हो चुके हैं जबकि अस्पताल में सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं और सी सी टी वी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज भी देखा और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया है।