जामसावली हनुमान लोक का ब्लू प्रिंट तैयार, 314 करोड़ की लागत से होगा नव- निर्माण
24 अगस्त को आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुकुन्द सोनी♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के सौसर में स्थित जामसावली हनुमान मंदिर में बनने वाले “हनुमान लोक” का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है। दिल्ली की एक आर्किटेक्ट फर्म ने इसे तैयार किया है। अब प्रदेश की भाजपा सरकार इस लोक का निर्माण भी शुरू कराने जा रही है। सरकार ने हनुमान लोक की ड्राइंग – डिजाइन को पास कर निर्माण के किए टेंडर लगा दिए हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिन्दवाड़ा आएंगे और हनुमान लोक के निर्माण की आधार शिला रखेंगे। उन्होंने इस हनुमान लोक को बनाने की घोषणा विधान सभा मे की थी।जामसावली हनुमान लोक का निर्माण करीब 314 करोड़ की लागत से होगा।
जामसावली हनुमान मंदिर के 30 एकड़ परिसर में “हनुमान लोक” बनेगा। इसके लिए कुछ निजी भूमि के अधिग्रहण का भी प्रस्ताव है। हनुमान लोक का मुख्य प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तु कला आधारित रहेगा। परिसर में भृमण के लिए पथ भी बनाया जाएगा। यहां बाल हनुमान सहित हनुमान चालीसा पर आधारित अनेक प्रसंगों का आकर्षक संयोजन किया जाएगा। प्रवेश द्वार में पैदल यात्री , ई वाहन आपातकालीन निकासी सहित श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए धर्मशाला ,बगीचा , कैंटीन , यात्री बस , गाइड , स्वास्थ्य सुविधा सहित अनेक संसाधन के अलावा एक हेलीपेड भी तैयार किया जाएगा।
जामसावली हनुमान मंदिर ” चमत्कारिक” है यहां आकर हनुमान जी के प्रताप से अपने जीवन के संकट से मुक्ति पाने वाले श्रद्धालुओ की आस्था ने मन्दिर को पूरे देश मे विख्यात किया है। मन्दिर में हनुमान जी की लेटी अवस्था मे बड़ी प्रतिमा है। प्रतिमा की “जांघ” में प्रकृतिक रूप से “पानी” एकत्रित होता है। इस पानी के छींटे और सेवन से “प्रेतबाधा” दूर हो जाती है। इसलिए मन्दिर को “चमत्कारिक” कहा जाता है। यहां हर मंगलवार और शनिवार को हजारो की संख्या में श्रद्धालुओ का मेला रहता है। वर्षो से यह सिलसिला चल रहा है।
ऐसा होगा हनुमान लोक.. Watch Vidio-