छिन्दवाड़ा में मतगणना की तैयारी पूरी: सबसे पहले परासिया- सौसर पांढुर्ना, जुन्नारदेव, चौरई के परिणाम, छिन्दवाड़ा अमरवाड़ा में होगी देरी
प्रशासनिक अधिकारी सहित दो हजार से ज्यादा प्रशिक्षित कर्मी और सुरक्षा बल रहेगा तैनात
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा की राजनीति का निर्णायक दौर शुरू होने में अब मात्र 36 घण्टे शेष है। इसके बाद तय हो जाएगा कि अब अगले पांच साल के लिए ” विधायक” कौन होगा और प्रदेश के परिणाम तय करेंगे कि “सरकार” किसकी होगी। रविवार को सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालय के पी जी कालेज में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की ” मतगणना” एक साथ शुरू होगी। मतगणना की व्यवस्था में सबसे पहले परासिया, सौसर, और पांढुर्ना का परिणाम आएगा। इसके बाद जुन्नारदेव , चौरई और फिर छिन्दवाड़ा के बाद सबसे आखिर में अमरवाड़ा का परिणाम फाइनल होगा।
मतगणना में विधानसभा परासिया, सौसर पांढुर्ना के लिए 15- 15 राउंड होंगे। इसी तरह जुन्नारदेव – चौरई के लिए 17-17 और छिन्दवाड़ा के लिए 19 के साथ ही अमरवाड़ा के सबसे ज्यादा 21 राउंड होंगे। इसका कारण है कि अमरवाड़ा में सबसे ज्यादा 332 मतदान केन्द्र है। छिन्दवाड़ा में 307, जुन्नारदेव और चौरई में 272 पांढुर्ना में 254 सौसर में 252 और परासिया में 245 मतदान केंद्र है। मतगणना स्थल पर हर विधानसभा के लिए 16 – 16 टेबल होंगे। मतगणना में सुबह 8 बजे सभी तैयारी के बाद पहले “पोस्टल वैलेट” की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी।
मतगणना स्थल पी जी कालेज में कलेक्टर मनोज पुष्प, एस पी विनायक वर्मा के नेतृत्व में होने वाली मतगणना में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर, जॉइंट कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, और एस डी एम के साथ ही पांढुर्ना कलेक्टर अजय देव, एस पी राजेश त्रिपाठी सहित मतगणना के लिए प्रशिक्षित 2000 से ज्यादा अधिकारी – कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहेगा। सभी सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर हाजिर होंगे। निर्धारित परिचय पत्र पर अधिकारियो- कर्मचारियों और मतगणना एजेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सात अलग – अलग हाल में होगी।
राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, प्रतिनिधि और मतगणना एजेंटो की उपस्थिति में यहां रविवार की सुबह 8 बजे पहले पोस्टल वैलेट गिने जाएंगे फिर “स्ट्रांग रूम” का ताला खोलकर ” ईवीएम” से गिनती शुरू की जाएगी। हर राउंड का मत परिणाम घोषित करने के साथ ही अंतिम समय मे राउंड टोटल कर फाइनल परिणाम घोषित किया जाएगा। छिन्दवाड़ा जिले के लिए नियुक्त चुनाव आयोग के केंद्रीय और स्टेट प्रेक्षक की मौजूदगी में आयोग के तय शेड्यूल पर मतगणना की जाएगी।
प्रदेश में दूसरे स्थान पर अमरवाड़ा..
विधानसभा चुनाव मतदान का में अमरवाड़ा प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। यहां 85.85 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। इनमे 89.62 प्रतिशत पुरूष व 87.62 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। चौरई का 87.88 प्रतिशत मतदान रहा है। जिसमें 88.95 प्रतिशत पुरूष व 86.87 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं । सौंसर का 87.62 प्रतिशत मतदान रहा है। जिसमें 88.36 प्रतिशत पुरूष व 86.85 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। पांढुर्णा का 86.21 प्रतिशत मतदान रहा है जिसमें 86.41 प्रतिशत पुरूष व 86.01 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। जुंन्नारदेव का 85.83 प्रतिशत मतदान रहा है। जिसमें 86.46 प्रतिशत पुरूष व 85.18 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं।परासिया का 83.82 प्रतिशत मतदान रहा है जिसमें 84.41 प्रतिशत पुरूष व 83.22 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं । छिंदवाड़ा का 81.77 प्रतिशत मतदान रहा है जिसमें 82.62 प्रतिशत पुरूष व 80.92 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं ।जिले में ई.टी.पी.बी.एस., होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट से 12 हजार 925 मतदाताओं ने मतदान किया है। इससे जिले का मतदान प्रतिशत 85.85 प्रतिशत से बढ़कर अब 86.65 प्रतिशत हो गया है ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में पी जी कॉलेज ..
17 नवम्बर मतदान के बाद से जिला मुख्यालय के पी जी कालेज में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा में है। 30 सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है। यहां मॉनिटरिंग कक्ष, आईटी टीम कक्ष, विधानसभावार स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभावार मतगणना कक्ष और पूरा परिसर सुरक्षा घेरे में हैं। यहां मतगणना कक्षों में काउंटिंग टीम व काउंटिंग एजेंट्स की एंट्री, पोस्टल बैलेट की काउंटिंग व्यवस्था, टेबुलेशन, डाटा एंट्री आदि की तैयारियों पूरी कर ली गई है। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन और वीडियो कैमरे प्रतिबन्धित कर दिए गए हैं। शांति और कानून व्यवस्था के लिए 17 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पी जी कालेज रोड का यातायात और पार्किंग व्यवस्था भी तय कर दी गई है। दोपहर एक बजे तक सातों विधानसभा के परिणाम आ जाएंगे।