Metro City Mediaमध्यप्रदेश

नगरीय निकायों में लागू होगा पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट

सर्विस में देर की तो अधिकारियों पर जुर्माना और आवेदक को मिलेगा हर्जाना

Metro City Media

अब महापौर सहित निकायों के अध्यक्ष और पार्षदों को दो गुना मानदेय

भोपाल -मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को भोपाल के मोती लाल नेहरू स्टेडियम में प्रदेश भर के नगरीय निकायों के नव-निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण सह-सम्मेलन  को संबोधित कर सफलता के मंत्रों के साथ ही सरकार की भावी योजनाओ को रखा साथ ही महापौर सहित निकायों के अध्यक्ष और पार्षदों को दो गुना मानदेय देने की घोषणा की है   उन्होंने कहा कि सरकार नगरीय निकायों में पब्लिक सर्विस डिलेवरी गारंटी एक्ट लागू कर रही है इस एक्ट में जो अधिकारी पब्लिक सर्विस देने में जितना विलम्ब करेगा उसे उतना जुर्माना लगेगा और यही जुर्माना आवेदक के लिए हर्जाना होगा  उन्होंने महापौर, अध्यक्ष और पार्षदों को सफलता के मंत्र बताते हुए कहा कि

  1. हमेशा विनम्र बने रहना। हममें अहंकार आया, तो जनता की नजर से उतरना शुरू हो जाते हैं जनता हर चीज बारीकी से देखती है ये पहली बात है।
  2. दूसरी बात,किसी भी कागज पर बिना पढ़े दस्तखत मत करना। नियम, प्रक्रिया पढ़ो,सभी जानकारी लो फिर दस्तखत करना,ये मूलमंत्र दे रहा हूं।
  3. लोकतंत्र में हम जनता की सेवा के लिए हैं। जीतने के बाद हमको सभी का ध्यान रखना है। दूसरों का भला करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवक हैं तो धैर्य नहीं खोना है।
  4. कभी निराश मत होना, उत्साह से भरे रहना, हर परिस्थिति में हल निकालते रहना।

पांव में चक्कर- वार्ड का भ्रमण करते रहना
मुंह में शक्कर- हमेशा मीठा बोलना
सीने में आग- अपने वार्ड को सबसे अच्छा बनाऊंगा
माथे पर बर्फ- हमेशा माथे को ठंडा रखना मन में तड़प है तो शरीर से निकलने वाले रसायन आपको दिन-रात काम करने की ताकत देते हैं। ये सफल होने के गुण हैं।आज हम आपको नियम,प्रक्रिया उपलब्ध करा रहे हैं। इतनी चीजें हैं कि उनसे आप जनता को निहाल कर सकते हैं। गर ठीक से समझ लिया तो जनता के दिल पर राज करोगे।

अवैध कालोनी काटने वाले बिल्डरो को भेजो जेल..

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहरों में नई अवैध कॉलोनी कोई बिल्डर काटे तो उसे जेल भेज दो, लेकिन पुरानी जहां घर बनाकर लोग रह रहे हैं उसे वैध बना दो। सरल प्रक्रिया बनाकर उन्हें वैध बनाने का काम करेंगे। पूरे दिन और सप्ताह की आप समय सारणी बनाएं। निश्चित समय सीमा में लोगों को सुविधाएं मिल जाएं, कौन सी सुविधा कितने दिन में मिल जाए, कैसे मिल जाए, इसकी पूरी जानकारी हो।स्वच्छ भारत मिशन में एक योजना बनाई है। सभी शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए हम 5 साल में 4900 करोड़ खर्च करेंगे। हम एक फैसला कर रहे हैं। 31 दिसम्बर 2020 तक शहरों में जो गरीब जहां रह रहा है, उसका पट्टा उसे दे दिया जाएगा। यही हम गांव में भी करेंगे। शहरों में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंचना के तहत 5 हजार करोड़ के काम किए जाएंगे पहले बिल्डिंग परमिशन 30 दिन में मिलती थी, अब 15 दिन में मिलेगी  सरकार ने एक कानून बनाया है। पब्लिक सर्विस डिलेवरी गारंटी एक्ट। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जो अधिकारी निश्चित समय में अनुमति नहीं देगा, उसके खिलाफ जुर्माना हर दिन लगता जाएगा, जो हर्जाने के रूप में उसे मिलेगा, जिसका काम देरी से हो रहा है

महापौर,अध्य्क्ष और पार्षद का मानदेय  दो गुना

मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह  ने प्रशिक्षण में कहा कि अब महापौर,अध्यक्ष और पार्षद का मानदेय  और भत्ता दो गुना होगा

प्रदेश में दस लाख से अधिक जनसंख्या के नगर पालिक निगमों में वर्तमान में महापौर को मानदेय 11 हजार, सत्कार भत्ता 2500, अध्यक्ष को मानदेय 9 हजार, सत्कार भत्ता 1400 और पार्षदों को मानदेय प्रतिमाह 6 हजार रूपये मिल रहा है। दस लाख से कम जनसंख्या वाले नगर पालिक निगमों के महापौर का मानदेय 11 हजार, सत्कार भत्ता 2500, अध्यक्ष को मानदेय 9 हजार, सत्कार भत्ता 1400 और पार्षद को 6 हजार रूपये मानदेय मिल रहा है।

नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष का मानदेय 3 हजार रूपये सत्कार भत्ता 1800, उपाध्यक्ष का मानदेय 2400, सत्कार भत्ता 800 और पार्षद को मानदेय 1800 रूपये मिल रहा है। नगर परिषद में अध्यक्ष को मानदेय 2400 रूपये, सत्कार भत्ता 1100, उपाध्यक्ष को मानदेय 2100, सत्कार भत्ता 800 और पार्षद को 1400 रूपये मासिक मानदेय वर्तमान में मिलता है। अब यह राशि दो गुनी होगी

 

 


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker