24 अप्रैल से छिन्दवाड़ा होते हुए चलेगी रीवा – इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन,रेलवे बोर्ड ने जारी किया आदेश
नागपुर ,जबलपुर ,कटनी ,सतना और मैहर आना - जाना होगा आसान
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
अगले दस दिन बाद दक्षिण – पूर्व मध्य रेल मंडल 24 अप्रैल से रीवा – इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन छिन्दवाड़ा – सिवनी होते हुए चलाएगा रेलवे बोर्ड ने 12 अप्रैल को ये आदेश जारी कर दिए है आदेश के अनुसार रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को इस रूट पर चलाए जाने से छिंदवाडा – सिवनी के लोगों को नई यात्री सुविधा मिलेगी लोगो को नागपुर ,जबलपुर के साथ ही सतना ,कटनी ,मैहर से लेकर रीवा तक की यात्रा करना आसान होगा
आदेश के अनुसार रीवा- इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर – 11756 रीवा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलकर 6 बजकर 10 मिनट पर सतना मैहर कटनी, रात 9 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर, रात सवा 10 बजे कछपुरा, अगले दिन 2 बजकर 5 मिनट पर नैनपुर सिवनी, चौरई सुबह सवा 5 बजे छिदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर और सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इतवारी नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर -11755 इतवारी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे इतवारी से चलकर सावनेर रामाकोना, रात साढ़े 8 बजे छिदवाड़ा, चौरई सिवनी, रात 11 बजकर 20 मिनट पर नैनपुर, अगले दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कछपुरा, 4 बजकर 5 मिनट पर जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर रीवा पहुँचेगी
रीवा इतवारी एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से चलती है और वापसी में इतवारी-रीवा प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलती है ये ट्रेन दोनों दिशाओं में रीवा, सतना मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और इतवारी के बीच चल रही है 24 अप्रैल से दोनो ट्रेन छिन्दवाड़ा – सिवनी होते हुए चलेंगी
रेलवे ने छिन्दवाड़ा – नैनपुर ब्राडगेज रूट का कार्य पूरा होने के बाद नागपुर से जबलपुर के बीच छिन्दवाड़ा – सिवनी होते हुए करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनें चलाने के लिए प्लान तैयार किया है जिसमे इतवारी – रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को 24 अप्रैल से शुरू करने के आदेश है