जुन्नारदेव में बवाल : पुलिस ने किया लाठीचार्ज, गणेश मंदिर में तोड़ – फोड़ से उपजा आक्रोश
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, आखिर कौन बिगाड़ना चाहता है जुन्नारदेव का माहौल
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
रविवार की रात जुन्नारदेव के गणेश मंदिर में घुसकर एक मुस्लिम युवक द्वारा तोड़ – फोड़ कर गणेश प्रतिमा खंडित करने की घटना के विरोध में सनातन समाज सड़क पर उतर आया है।
घटना से जुन्नारदेव में भारी तनाव के हालात हैं। घटना के तत्काल बाद ही रात में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया था । घटना के विरोध मे सोमवार को जुन्नारदेव बंद है। तनाव को देखते यहां पांच थानों का पुलिस बल वज्र वाहन सहित तैनात किया गया है। जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर है।
बताया गया कि रविवार की रात को जुन्नारदेव के वार्ड क्रमांक 7-8 में स्थित श्रीगणेश मंदिर में एक मुस्लिम युवक मंदिर में घुसा और तोड़ – फोड़ कर दी। मंदिर में मौजूद एक वृद्ध महिला ने युवक को रोका तो युवक ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला के शोर मचाने पर अन्य लोग मंदिर पहुंचे और युवक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्त में लिया है।
घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली सनातन समाज यहां एकत्र हो गया और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ ही इस तरह की साजिश करने वालो को बेनकाब कर बुलडोज़र कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।। सनातन समाज ने घटना के विरोध में सोमवार को जुन्नारदेव बंद का आह्वान कर बड़ा प्रदर्शन किया है।
जुन्नारदेव सोमवार को पूरी तरह बंद था। प्रदर्शन के दौरान युवाओ ने आरोपी से जुड़े कुछ लोगो की बाजार में स्थित दुकान में तोड़ – फोड़ की कोशिश की। तब पुलिस ने यहॉ लाठी चार्ज कर यहां भीड़ को तितर – बितर किया है। अब भी हालात तनाव वाले बने हुए हैं।
घटना के बाद से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एस डी एम, तहसीलदार सहित डीएसपी राजेश कुमार बंजारा टी आई राकेश बघेल के अलावा भाजपा के नेताओ का यहां जमावड़ा लगा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सनातन समाज आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अन्य एक और आरोपी को पकड़ने के साथ ही साजिश कर्ता को बेनकाब करने की मांग को लेकर प्रदर्शनपर है। यहां हालात को नियंत्रण में करने के लिए छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों से बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया है। जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर है। हालात पर नजर रखे हुए हैं। जुन्नारदेव बंद है। हालात तनावपूर्ण है। सनातनी आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। जुन्नारदेव में कभी ऐसा हुआ नही है। आखिर कौन यहां के शांति सदभाव को भंग करना चाहता है। इस घटना को सोची – समझी साजिश मानकर सनातन समाज कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क है। हालात बेकाबू नजर आने पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर – बितर करना पडा है।
सनातन समाज की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो उसके साथियों को भी पकड़ा जावे और किसने उनका ब्रेन वाश कर उसे मंदिर भेजा था पूरा पता कर जुन्नारदेव को फिजा बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश कर ऐसे तत्त्वों के खिलाफ बुलडोज़र कार्रवाई की जाना चाहिए ।