72 घंटे में अमरवाड़ा में तीसरा मर्डर : डोरली गांव में पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
दमुआ के हरियागड़ में प्रेमी जोड़े ने कुंए में कूदकर दी जान
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
अमरवाड़ा के डोरली गांव में फिर एक कलयुगी पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्त में ले लिया है। दो दिन पहले ही अमरवाड़ा के हर्रई में एक पुत्र ने रुपयों की हवस में अपने माता – पिता की जान ले ली थी 72 घंटे में इस तरह हत्या का यह तीसरा मामला है।
जानकारी के अनुसार डोरली गांव में रहने वाले पिता सुखमन चेतु उइके ने अपने पुत्र कृष्ण कुमार को कहा था कि गोवर्धन पूजा के लिए बैलो को सजा लो। पुत्र ने बैलो को तो सजाया नही और पिता से विवाद कर लिया। इस दौरान कृष्ण ने अपने पिता के सिर पर फावड़ा मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही सुखमन की मौत हो गई। घटना की खबर पर धनोरा चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर सुखमन के उसके ही घर के आंगन में पड़े शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया और परिवार जनों के बयान लेने के बाद आरोपी पुत्र को गिरफ्त में ले लिया है। आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज किया गया है।
कुँए में मिला युवक – युवती का शव ..
छिंदवाड़ा के दमुआ थाना के गांव हरियागड़ के एक कुँए में युवक – युवती के शव मिले हैं। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुँचकर दोनो के शव कुँए से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। माना जा रहा है कि दोनों युवक – युवती एक – दूजे के प्यार में थे और विवाह के लिए परिवारजनों के राजी ना होने पर दोनों ने साथ मे कुँए में कूदकर अपनी जान दे दी।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि हरियागड़ निवासी 20 साल के अरुण बट्टी और 18 वर्ष की युवती के शव कुँए में पाए गए है। दोनो मजदूरी करते थे।दीपावली पर्व पर गांव अपने घर लौटे थे कि शुक्रवार को दोनो के शव इस तरह मिले। पुलिस ने दोनों के परिवार जनों के बयान लिए है। घटना की जांच जारी है।