सौसर तहसीलदार की बेटी का रेलवे ट्रेक पर मिला शव , जांच में जुटी पुलिस
घर मे थी अकेली, माँ ड्यूटी से वापस पहुंची तो थी नदारद, खोजा तो दूसरे दिन पटरी पर मिला शव
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
सौसर तहसीलदार भावना मलगाम की 19 वर्षीय बेटी पलक मलगाम का शव पांढुर्ना रेलवे ट्रेक पर गुजरखेड़ी के पास मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलक के मोबाइल फोन की काल डीटेल भी खंगाली जा रही है। पलक वहां क्यो और कैसे पहुंची यह भी जांच का विषय है।
बताया गया कि पलक सौसर स्थित तहसीलदार आवास में अकेली थी। माँ जब शाम को ड्यूटी से वायस घर पहुंची तो वह घर पर नही थी। कुछ देर इंतजार करने के बाद तहसीलदार भावना मलगाम की चिंता बढ़ गई तब पलक के मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया गया। लोकेशन गुजरखेड़ी के पास का बता रहा था। सौसर पुलिस के साथ रात में वे लोकेशन पर पहुंची थी लेकिन पलक का कुछ पता नही चला। यह घटना बुधवार रात की है।
इसके बाद गुरुवार को सुबह पता चला कि गुजरखेड़ी के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव पड़ा है। अवस्था से लग रहा है कि युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी या किसी ने यहां लाकर उसे ट्रेन के सामने धकेल दिया। खबर पर सौसर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो वह पलक मलगाम ही थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार भावना मलगाम पर कहर टूट पड़ा। उन्हें भरोसा ही नही हुआ कि जिस युवती का शव रेलवे ट्रेक पर मिला है वह उनकी बेटी पलक है।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया है। पलक का गृह जिले बालाघाट में अंतिम संस्कार किया गया। बताया गया कि पलक के पिता की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है। तहसीलदार का एक बेटा भी है जो बालाघाट में रहकर ही पढ़ाई कर रहा है। पलक सौसर में अपनी माँ के साथ रहती थी। पढ़ाई के लिए छिन्दवाड़ा के एक कॉलेज में उसका भी एडवीसन था। उसने किसी वजह से आत्मघाती कदम उठाया या वह किसी हादसे षड्यंत्र का शिकार हो गई। इसकी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मामले को जांच में लिया गया है। पलक के मोबाइल फोन की कल डीटेल निकाली जा रही है।