लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को छिंदवाड़ा की कमान,प्रदेश सरकार ने बनाया प्रभारी मंत्री
कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल के साथ ही सम्पतिया उइके को प्रभार मिलने की थी उम्मीद
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश-
प्रदेश सरकार ने छिंदवाड़ा जिले की कमान लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को दी है।उन्हें छिंदवाड़ा जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। पांढुर्ना जिले के लिए प्रद्युम्न सिंह प्रभारी मंत्री होंगे। राकेश सिंह महाकोशल के बड़े नेता हैं। जबलपुर से सांसद और भाजपा संगठन में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में विधायक और प्रदेश की सरकार में लोक निर्माण मंत्री है। उम्मीद की जा रही थी कि कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल या फिर सम्पतिया उइके को छिंदवाड़ा का प्रभारी मंत्री बनाया जा सकता है। प्रदेश सरकार ने कैलाश विजयवर्गीय को सतना औरर धार, प्रह्लाद पटेल को रीवा और भिंड जिले की जवाबदारी मिली है। वही सम्पतिया उइके को सिंगरौली और अलीराजपुर जिला दिया गया है।
माना जा रहा है कि छिंदवाड़ा जिले में इंफ्राकस्टक्चर डेवलोपमेन्ट को लेकर बड़े प्रोजेक्ट पर अब तेजी से कार्य होना है। लोकसभा चुनाव की ऐतेहासिक जीत के बाद यहां सरकार और पार्टी दोनो की जवाबदारियां बढ़ी है। इस वजह से लोक निर्माण मंत्री को ही छिंदवाड़ा जिला दिया गया है। राकेश सिंह तेज तर्रार मंत्री है। उनकी कार्यप्रणाली से प्रदेश सरकार के अफसर वाकिफ हैं। नवगठित पांढुर्ना जिले के लिए प्रदुम्न सिंह प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। अब छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में एक नही दो – दो प्रभारी मंत्री होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने मंत्रियों के बीच जिलों के प्रभार का निर्धारण में उन्हें छिंदवाड़ा जिले की कमान देकर यह संकेत दिया है कि छिंदवाड़ा के अधूरे प्रोजेक्ट तो पूरे होंगे ही साथ ही डेवलपमेंट का नया रोड मैप भी जल्द सामने आ सकता है। प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रभारी मंत्री ही अपने प्रभार के जिलों में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
ये है प्रदेश सरकार के मंत्रियों के प्रभार ..
डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री – इंदौर।
श्री जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री – जबलपुर एवं देवास।
श्री राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री – सागर एवं शहडोल।
कुंवर विजय शाह – रतलाम एवं झाबुआ।
श्री कैलाश विजयवर्गीय – सतना एवं धार।
श्री प्रहलाद पटेल – भिंड एवं रीवा।
श्री राकेश सिंह – छिंदवाड़ा एवं नर्मदा पुरम।
श्री करण सिंह वर्मा – मुरैना एवं सिवनी।
श्री उदय प्रताप सिंह – बालाघाट एवं कटनी।
श्रीमती संपतिया उईके – सिंगरौली एवं अलीराजपुर।
श्री तुलसी सिलावट – ग्वालियर एवं बुरहानपुर।
श्री एदल सिंह कंसाना – दतिया एवं छतरपुर।
कुमारी निर्मला भूरिया – मंदसौर एवं नीमच।
श्री गोविंद सिंह राजपूत – नरसिंहपुर एवं गुना।
श्री विश्वास कैलाश सारंग – खरगोन एवं हरदा।
श्री नारायण सिंह कुशवाहा – शाजापुर एवं निवाड़ी।
श्री नगर सिंह चौहान – आगर मालवा और उमरिया।
श्री प्रद्युमन सिंह तोमर – शिवपुरी और पांढुरना।
श्री चैतन्य कुमार कश्यप – भोपाल और राजगढ़।
श्री इंदर सिंह परमार – पन्ना और बड़वानी।
श्री राकेश शुक्ला – श्योपुर और अशोकनगर।
श्री रामनिवास रावत – मंडल और दमोह।
श्रीमती कृष्णा गौर – सीहोर एवं टीकमगढ़।
श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी – खंडवा।
श्री दिलीप जायसवाल – सीधी।
श्री गौतम कटवाल – उज्जैन।
श्री लखन पटेल – विदिशा एवं मऊगंज।
श्री नारायण सिंह पवार – रायसेन।
श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल – बैतूल।
श्रीमती प्रतिभा बागड़ी – डिंडोरी।
श्री दिलीप अहिरवार – अनूपपुर।
श्रीमती राधा सिंह – मैहर।