घोटाला कर कमलनाथ ने किया है छिन्दवाड़ा के किसानों के साथ अन्याय..?
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
तीन दिन के छिन्दवाड़ा दौरे पर आए भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायत मंन्त्री गिरिराज सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है छिन्दवाड़ा की सिचाई योजना में करोड़ो का घपला करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यदि इस घोटाले की जांच हो गई तो कमलनाथ को जेल जाना पड़ सकता है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को सर्किट हाउस में छिन्दवाड़ा के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कांफ्रेंस की और छिन्दवाड़ा के लिए भाजपा का विजन रखा कि आने वाले चुनाव में भाजपा छिन्दवाड़ा की सातों विधानसभा सीट जीतेगी उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा की सिचाई योजना में भ्र्ष्टाचार कर कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के किसानों के साथ अन्याय किया है उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास कमलनाथ की कारगुजारियों का चिठ्ठा है अभी एक ही चिठ्ठा मीडिया के सामने रख रहा हूँ आने वाले समय मे कई पोल खोले जाएंगे सारे परदों को बेपर्दा किया जाएगा तब असली चेहरा सामने आएगा उन्होंने कहा कि कमलनाथ छिन्दवाड़ा के भोले – भाले लोगो को ठगने का काम करते हैं झूठे वायदे करते हैं चुनाव के समय छोटी – मोटी चीजे बांटकर चुनाव जीतना चाहते हैं कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई
ना बने बांध ना बनी नहरे ना पाइप लाइन ..?
कमलनाथ पिछले चुनाव मे जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने छिन्दवाड़ा सिचाई काम्प्लेक्स के नाम से 56 सौ करोड़ की योजना को मंजूरी दी थी इस योजना में छिन्दवाड़ा के सौसर ,पांढुर्ना और जुन्नारदेव तक फैली कन्हान नदी में आठ बांध बनना था बांध बनने के बाद पानी तीनो ब्लाक के गांवो में सिचाई के लिए डिस्ट्रीब्यूट होना था जिसके लिए बांध बनना था बांध से नहरे बनना था और पाइप लाइन भी बिछाई जानी थी किन्तु इतने बड़े भुगतान के बाद भी ना बांध है ना नहर और ना ही पाइप लाइन उनके मुख्यमंत्री रहते ही योजना का टेंडर कर दिया गया था टेंडर हैदराबाद की एक कम्पनी को दिया गया था आरोप है कि योजना का नक्शा तक नही बना और कम्पनी को बिना किसी काम के ही करीब दो हजार करोड़ का एडवांस भुगतान कर दिया गया था जब कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से संख्याबल संकट के त्याग पत्र दे दिया और वापस भाजपा के शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बने तब कोरोना काल के दौरान यह मामला सुर्खियों में आया था
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने की थी जांच की मांग..
भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने यह मामला उठाया था कि छिन्दवाड़ा में सिचाई योजना के नाम पर घोटाला हो रहा है सिंचाई विभाग ने बिना कोई काम किए कम्पनी को 500 करोड़ का एडवांस पेमेंट दिया है इस मामले को लेकर वे कोरोना काल मे ही जिले से भाजपा प्रतिनधि मंडल लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोटाले की जांच के आदेश दिए थे इसके बाद शासन हरकत में आया था और जांच शुरू की गई थी तब सिचाई विभाग के तीन अफसर ससपेंड भी किए गए थे और कंस्ट्रुक्शन कम्पनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर उसे जेल भी भेजा गया था किंतु अब तक इस घोटाले की जांच पूरी नही हो पाई है..
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था 500 नही 2000 करोड़ का भुगतान ..?
छिन्दवाड़ा के इस मामले में मध्यप्रदेश की विधानसभा में भी बहस हुई थी तब स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि छिन्दवाड़ा सिचाई काम्प्लेक्स में कमलनाथ सरकार ने 500 नही 2000 करोड़ का एडवांस पेमेंट हैदराबाद की कम्पनी को बिना किसी काम के किया था इस योजना मे 2000 करोड़ जैसी बड़ी रकम का भुगतान किया जा चुका है किन्तु मौके ऐसा कोई काम आज भी नही है
केवल मुद्दा ही रहेगा या जांच के साथ कार्रवाई भी ..
भाजपा ने इसे कमलनाथ के खिलाफ बड़ा मुद्दा बनाकर उपयोग जरूर किया है लेकिन मामले को तीन साल हो जाने के बाद भी जांच नही कराई ना ही भुगतान की रकम बरामद कराई है ना ही कम्पनी से रिकवरी की है ना ही योजना में कमीशन खोरी को उजागर किया है कि कम्पनी भुगतान लेने के बाद किस – किस को कितना कमीशन दे रही थी इतना विवादित मामला होने के बाद छिन्दवाड़ा के सिचाई विभाग के अफसर इतने बेख़ौफ़ है कि अफसरों ने कम्पनी को 12 -12 करोड़ के भुगतान और कर दिए हैं इतना ही नही योजना में डूब क्षेत्र में आने वाले 10 गांवो के प्रभावितों को मुआवजा देने के लिए भी विभाग के पास अभी 144 करोड़ रुपया जमा है जबकि विभाग ने भी अब तक प्रभावितों का सर्वे किया है ना ही गांवो में गया है
City Watch – छिन्दवाड़ा में ट्रैफिक थाना चौक का ही ट्रैफिक ही क्लियर नही, चौराहा और सिग्नल के बाद भी अतिक्रमण का लगा ब्रेक
January 27, 2025
लखनवाड़ा से छिंदवाड़ा लेकर आए थे गांजा की खेप: पुलिस ने 9 किलो गांजा सहित तीन युवकों को धर दबोचा
January 27, 2025
गांव के लड़के शहर में कर रहे थे बाइक चोरी, छिंदवाड़ा पुलिस ने पकड़े दो गिरोह, 27 बाइक की बरामद
January 26, 2025
उत्तरप्रदेश के कुख्यात अपराधियो को पकड़ लाई छिन्दवाड़ा की कोतवाली पुलिस, चोरी ,हत्या डकैती और गैंगस्टर एक्ट मामलों थे फरार,उत्तरप्रदेश पुलिस को भी थी तलाश
January 24, 2025
बेवफा पत्नी: प्रेमी से करवा दिया पति का कत्ल, कुलबहरा नदी में मिली लाश तो खुला राज
January 17, 2025
आठ साल में भी मध्यप्रदेश सरकार ने नही किया कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, 53 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी मोर्चा फिर मोर्चे पर
January 16, 2025
छिन्दवाड़ा में फिर पकड़ाए रिश्वतखोर : लोकायुक्त ने उमरानाला में एम पी ई बी के इंजीनियर और लिपिक को किया ट्रैप, कनेक्शन देने किसान से मांगे थे दस हजार
January 15, 2025
छिन्दवाड़ा में दर्दनाक हादसा : 20 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी कुंए में ही बन गई तीन मजदूरों की कब्र,अब शव निकालने चल रहा प्रशासन का आपदा कार्य
January 15, 2025
छिन्दवाडा पुलिस की बर्बरता : पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की पति की पिटाई, पति ने खा लिया जहर, चार पुलिस कर्मियों ने घर जाकर पीटा