25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे लाड़ली बहना के फार्म
जन्म दिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को दिया लाडली बहना योजना का तोहफा
हर गांव और वार्ड में आन लाइन आवेदन भरने लगाए जाएंगे शिविर
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को लाड़ली बहना योजना लांच कर दी है योजना में 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आन लाइन फार्म भरे जाएंगे और 10 जून को पहली किश्त पात्र महिलाओं के खातों में दी जाएगी इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मैं पहली बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बना था तब पहली योजना कन्यादान बनाई थी फिर बेटियों की पढ़ाई और उन्हें लखपति बनाने लाडली लक्ष्मी बनाई आज प्रदेश में 44 लाख से ज्यादा लाडली लक्ष्मी है उन्होंने कहा कि योजना में आवेदन करने बहनों को परेशान होने की जरूरत नही है फार्म भरने गांवो और शहर के वार्डो में शिविर लगाए जाएंगे पात्रता में केवल इतना है कि महिला की वार्षिक आय ढाई लाख से ज्यादा ना हो आवेदन के साथ समग्र आई डी और आधार कार्ड के अलावा कोई डॉक्युमेंट नही मांगे गए हैं शिविर तब तक जारी रहेंगे जब तक कि सभी बहनों के आवेदन ना भर जाए मध्यप्रदेश यह योजना लागू करने वाला देश का एक मात्र राज्य है प्रदेश में महिलाओं के लिए कन्यादान और लाडली लक्ष्मी के बाद यह तीसरी बड़ी योजना बनाई गई है इसके अलावा महिला मजदूरों और गर्भवती महिला सहित किशोरी बालिका योजनाएं भी प्रदेश में पहले से संचालित है
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बहनों पर बरसाए फूल ..
लाडली बहना योजना के श्री गणेश अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का छिन्दवाड़ा के वार्ड क्रमांक 20 के चौड़ा बाबा मंदिर क्षेत्र में लाइव प्रसारण किया गया कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बहनों पर फूल बरसाकर उनका अभिनंदन किया अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह एक और बड़ा कदम है प्रदेश की करोड़ो बहनों को इसका लाभ होगा महिलाए सशक्त होंगी तब ही परिवार ,समाज और राष्ट्र भी सशक्त होगा यह योजना महिलाओं को नया सम्बल देगी
ये रहे उपस्थित ..
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराव यादव ,गरिमा दामोदर ,अंकुर शुक्ला , दिवाकर सदारंग ,अभिलाष गोहर ,जगेंद्र अलडक ,लोकेश डेहरिया, शिल्पा पहाड़े, निगम कमिश्नर राहुल सिंह ,कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी सहित भाजपा पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद थे