छिन्दवाड़ा के ख़िरसाडोह पॉलिटेक्निक कालेज के छात्र ने कमरे में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
इलेक्ट्रिकल फर्स्ट ईयर का छात्र था मृतक

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के ख़िरसाडोह स्थित पॉलिटेक्निक कालेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परासिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कॉलेज में इलेक्ट्रिकल फर्स्ट ईयर के छात्र निखिलेश चौधरी का शव मंगलवार को ख़िरसाडोह में ही उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है। छात्र ने फांसी क्यो लगाई अभी कारण सामने नही आया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। छात्र निखिलेश चौधरी चौरई चांद क्षेत्र का निवासी था। इसी वर्ष उसने कालेज में इलेक्ट्रिकल फर्स्ट ईयर में प्रवेश लिया था। पढ़ाई के लिए वह कालेज के पास ही बस्ती में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।
आन लाइन जुआ में पांच लाख के बाद जिंदगी भी हार गई महिला ..
पुरुष ही नही महिला भी जुआरी होती है। एक महिला आन लाइन जुआ में पांच लाख हारने के बाद जिंदगी भी हार गई। हार का उसे ऐसा सदमा बैठा कि उसने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका महिला बाल विकास विभाग में सुपर वाइजर थी।
घटना जुन्नारदेव ब्लाक की है। ग्राम चटुआ में रहने वाली महिला बाल विकास की सुपर वाइजर सरला सल्लाम ने अपने घर मे फांसी लगा ली। इस महिला को ऑन लाइन रमी सर्कल गेम की लत लग गई थी। वह रोज घण्टो मोबाइल पर यह गेम खेला करती थी।
गेम खेलने के दौरान वह करीब पांच लाख रुपए हार गई थी। इसके बाद से वह डिप्रेशन में थी कि दो दिन पहले उसने अपने घर मे फांसी लगा ली। महिला का पति शिक्षक है। हाल ही में लोन लेकर दोनो ने मकान भी बनाया है। इसी लोन को चुकाने के लिए महिला आन लाइन गेम के जाल में ऐसी फंसी कि फिर निकल ही नहीं पाई। जुन्नारदेव पुलिस मामले की जांच कर रही है।