आतंकी हमला: जम्मू के हीरा नगर में छिन्दवाड़ा के सी आर पी एफ़ जवान कबीर उइके की शहादत
बिछुआ ब्लाक के ग्राम पुलपुलडोह के थे निवासी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
दो दिन पहले जम्मू से कटरा जा रही तीर्थ यात्रियों की बस पर हमला कर दस तीर्थ यात्रियों की जान लेने वाले आतंकियों की तलाश में निकली सी आर पी एफ़ के जवानों की टीम पर आतंकियों ने जम्मू के हीरा नगर के सैदा गांव में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में सी आर पी एफ़ के जवान कबीर उइके की गोली लगने से शहादत हो गई है। कबीर उइके छिन्दवाड़ा जिले के बिछुआ ब्लाक के ग्राम पुलपुलडोह के निवासी थे। हाल ही में आंतकी हमले में ही 42 दिन पूर्व छिन्दवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े की भी शहादत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जम्मू – कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर के सैदा गांव में सी आर पी एफ़ की टीम आतंकियों की तलाश में गई थी। इसी दौरान आतंकियों ने अचानक हमला कर सी आर पी एफ़ की टीम पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। हमले में सी आर पी एफ़ जवान कबीर दास उइके को गोलियां लगी और वे घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सेना के अस्पताल जम्मू लाया गया जहाँ कबीरदास उइके ने आज सुबह अंतिम सांस लेकर मातृभूमि की रक्षा में अपनी शहादत दे दी। सी आर पी एफ़ ने हमला करने वाले आतंकी को भी ढेर कर दिया है।
कबीर दास उईके छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ विकासखंड के पुलपुलडोह निवासी शिवचरण उइके के पुत्र थे। पिता के निधन के बाद 24 साल की उम्र में सी आर पी एफ़ में भर्ती हुए थे। घर पर पत्नी , माँ इंद्रावती उइके, दो भाई , दो बहन है। दोनो बहनों का विवाह हो चुका है। चार साल पहले ही कबीरदास का विवाह हुआ था। बताया गया कि शहीद कबीरदास की पार्थिव देह कल उनके गृह ग्राम लाई जाएगी। जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।