सिवनी की स्वाति सिंह छिन्दवाड़ा जनपद पंचायत की नई सी ई ओ
6 माह बाद जनपद को मिल पाया पूर्णकालिक अधिकारी

अब तक प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहा था काम-काज
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा के पड़ोसी जिले सिवनी की रहने वाली स्वाति सिंह अब छिन्दवाड़ा जनपद पंचायत की नई सी ई ओ होंगी गुरुवार को उन्होंने पदभार सम्हाल लिया है स्वाति सिंह पी एस सी से प्रशासनिक सेवा में आई है इसके पहले वे मध्यप्रदेश जे डिंडौरी जिले की समनापुर जनपद में सी ई ओ थी हाल ही में शासन ने उनका समनापुर से छिन्दवाड़ा तबादला किया है छिन्दवाड़ा में जनपद सी ई ओ का पद पिछले 6 माह से प्रभारी सी ई ओ के भरोसे चल रहा था यहाँ सी ई ओ रहे सी एल अहरवार का छिन्दवाड़ा से बैहर तबादले के बाद जिला पंचायत के अतिरिक्त सी ई ओ एम एल गुप्ता प्रभारी सी ई ओ रहे फिर गत अगस्त माह से बिछुआ जनपद की सी ई ओ ममता कुलस्ते को बिछुआ के साथ ही छिन्दवाड़ा जनपद का भी प्रभार दे दिया गया था ममता कुलस्ते एक साथ दो -दो जनपद बिछुआ और छिन्दवाड़ा का कामकाज देख रही थी सप्ताह में दो दिन वे छिन्दवाड़ा में ड्यूटी करती थी जिला मुख्यालय की जनपद होने से यहां काम-काज की अधिकता है जनपद छिन्दवाड़ा में छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की 57 ग्राम पंचायते आती है
शासन की नीतियों का क्रियान्वयन प्राथमिकता..
छिन्दवाड़ा जनपद की नई सी ई ओ स्वाति सिंह ने पदभार लेने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओ का क्रियान्वयन उनकी पहली प्राथमिकता है पंचायतो की योजनाओ का सही क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों को योजनाओ से जोड़कर ग्रामीण विकास के लिए बेहतर कार्य करने प्रयासरत रहेंगी स्वाति सिंह ने 2017 में पी एस सी की परीक्षा पास की और बतौर सी ई ओ पहली पोस्टिंग समनापुर में पाई थी छिन्दवाड़ा जनपद में यह उनकी दूसरी पोस्टिंग है स्वाति सिंह छिन्दवाड़ा के पड़ोसी जिले सिवनी की निवासी हैं
संगीता तिरगाम है अध्यक्ष ..
27 सदस्यो वाली छिन्दवाड़ा जनपद में पंचायत चुनाव के बाद काँग्रेस की संगीता तिरगाम अध्यक्ष और अशवनी रघुवंशी उपाध्यक्ष है जनपद में आठ समितियों का भी गठन किया जा चुका है नियमित सी ई ओ ना होने से छिन्दवाड़ा जनपद के ग्रामीण विकास के कामकाज सहित योजनाओं के क्रियान्वयन के बड़े फैसले और मॉनिटरिंग नही हो पा रही थी ग्राम पंचायत जे एक सचिव द्वारा फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर करीब 47 ग्रामीणों के नाम पर 4-4 लाख की राशि का घोटाला इस जनपद की सुर्खी बना था जिसमे जांच के बाद ही यहां के सी ई ओ सी एल अहरवार का तबादला किया गया था