छिन्दवाड़ा को कमलनाथ ने बना रखा है पॉलिटिकल फैक्ट्री
छिन्दवाड़ा की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे -विवेक साहू
बड़कुही से परासिया तक भाजपा की स्वाभिमान यात्रा
पूर्व सी एम कमलनाथ पर भाजपा जिला अध्यक्ष के गहरे कटाक्ष .
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा को कमलनाथ ने पोलिटिकल फैक्ट्री बना रखा है छिन्दवाड़ा का विकास नही किया बल्कि छिन्दवाड़ा के विकास को रोका है छिन्दवाड़ा की जनता के साथ छल किया है जब कमलनाथ छिन्दवाड़ा आए थे तो जोंगा जीप में घूमते थे अब हेलीकाप्टर से जनता को प्रभावित करते हैं 42 सालों से कमलनाथ छिन्दवाड़ा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं केंद्र में बड़े विभागों के मंत्री रहे हैं प्रदेश में उनकी सरकार रही है किन्तु आज भी छिन्दवाड़ा की 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे आती है ये छिन्दवाड़ा की बदकिस्मती है यह बात भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने गुरुवार को जिले के कोयला अंचल बड़कुही से परासिया तक भाजपा की युवा स्वाभिमान यात्रा के समापन पर मंच पर अपने भाषण में कही भाजपा के जिला अध्यक्ष यही नही रुके उन्होंने कमलनाथ सहित काँग्रेस को घेरते हुए कहा कि उन्होंने छिन्दवाड़ा का नही बल्कि स्वयं का विकास किया है छिन्दवाड़ा में युवाओं के रोजगार के लिए उद्योग-धंधे नही खुले है छिन्दवाड़ा की जनता को वे गरीब ही रखना चाहते हैं ताकि चुनाव के समय चंद रुपयो औऱ शराब की बोतल में उन्हें वोट मिल जाए यही कारण है छिन्दवाड़ा को सक्षम बनाने के लिए उन्होंने कुछ नही किया है भाजपा की केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार गरीब के भले के लिए कार्य कर रही है गरीब का घर बनाने से लेकर 5 लाख तक के उपचार की व्यवस्था सरकार ने की है हर गरीब को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है छिन्दवाड़ा का विकास भाजपा की सरकार में हो रहा है भाजपा ने 3 हजार करोड़ का बजट खर्चा कर चौरई में माचागोरा बांध बनवाया मेडिकल कालेज बनवाया औऱ प्रदेश में 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा सिचाई काम्प्लेक्स के नाम पर एक कम्पनी को बिना काम 2 हजार करोड़ का भुगतान कर दिया कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा के विकास को रोकने का पाप किया है
छिन्दवाड़ा के युवाओं का स्वाभिमान जगाने यात्रा..
छिन्दवाड़ा के युवाओ का स्वाभिमान जगाने इस स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया था यात्रा बड़कुही से शुरू होकर 7 किलोमीटर का सफर तय करते हुए परासिया के गुरु गोविंद सिंह चौक पहुंची सभा को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी सहित जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे, पूर्व मंत्री नाना मोहोड़, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती शेषराव यादव टीकाराम चंद्रवंशी, विनोद मालवी ,अनुज पाटकर सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया और जन मानस को छिन्दवाड़ा के विकास के लिए चुनावो में भाजपा की जीत का संकल्प दिलाया
हजारो की संख्या में शामिल हुए लोग …
भाजपा की इस स्वाभिमान यात्रा में हजारो की संख्या में स्तानीय लोग शामिल हुए यात्रा में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह और जोश था यात्रा में रास्ते भर आकाशभेदी नारे गूंजते रहे जगह लोगो ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया
ये रहे मौजूद..
भाजपा की इस स्वाभिमान यात्रा में कान्ता ठाकुर ,परमजीत विज, विजय पांडे, प्रियवर सिंह ठाकुर, राहुल मोहोड़, कमलेश उईके, योगेश साहू, मनोज नेमा, अरूण चंदेल, अलकेश लाम्बा, दिनेशकांत मालवीय, संदीप सिंह चौहान, ज्योति डेहरिया, राजू नरोटे, दारा जुनेजा, संजय पटेल, जगेंद्र अल्डक, अरविंद राजपूत, रिजवान कुरेशी, विनोद मालवीय, किरण खातरकर, रमेश सलोडे, गरिमा दामोदर, रोहित पोफली, पीयूष बत्रा, बल्लू नागी ,आशीष जायसवाल, पवन सूर्यवंशी, महेश सोमकुंवर, जयंत राय, रूपेंद्र डेहरिया, मंडल अध्यक्ष मनीष यादव, प्रदीप राजपूत, संतोष पटेल, अलकेश साव, नीलेश कंगाली, कृष्णा डिगरसे, संजय भूते, विनोद साहू, सदन साहू, विनोद चन्द्रवंशी, अनुज मल्होत्रा, जयंत राय, पंकज मूंगिया, बिट्टू मंडराह, रूपेश साहू नितिन खंडेलवाल, मनोज चौरे, ग्यासुद्दीन पाशा धित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।