आम जनता की समस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता
जबलपुर-
जबलपुर के नवागत कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने पदभार ग्रहण करने के बाद जिला प्रशासन की प्राथमिकता तय कर दी है अब हर दिन अधिकारियों को टास्क दिया जाएगा और शाम को उसका रिव्यूह होगा जिला प्रशासन की पहली बैठक में उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता होगी
उन्होंने कहा कि जिले में अधोसरंचना विकास के कार्यों तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी नजर रहेगी
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक में जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, विमलेश सिंह एवं नमः शिवाय अरजरिया, स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि अधिकारियों को जनता से जुड़े मुद्दों के प्रति ज्यादा संवेदनशीलता बरतनी होगी। अपने दायित्वों का गम्भीरता और मुस्तैदी से निर्वाह करना होगा। विभागीय लक्ष्यों को समय पर पूरा करना होगा स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार जैसे विषयों पर भी खास ध्यान रहेगा।
रोज करेंगे मॉनिटरिंग..
कलेक्टर सौरव सुमन ने कहा कि जिले में काम करने का अच्छा वातावरण है यह आगे भी बना रहे। जितने भी अच्छे कार्य चल रहे हैं सब जारी रहें। इसके साथ ही नये-नये आइडिया और नवाचारों को भी अपनाया जाये। सभी विभागों के मैदानी अधिकारियों को बिना अनुमति के हेडक्वार्टर न छोड़ने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग होगी सुबह अधिकारियों को जो टास्क दिया जायेगा शाम को उसका रिव्यू भी किया जायेगा।
लापरवाही करने वालो पर कार्रवाई.
अधिकारी -कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे। लोगों के काम रूटीन में हो, इनके लिये किसी तरह के केम्पेन चलाने की जरूरत न पड़े जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उनकी प्रशंसा होगी, वहीं ढिलाई बरतने वालों को दंड भी भुगतना होगा
जबलपुर में 10 साल पहले थे सहायक कलेक्टर..
कलेक्टर सौरव सुमन 2011 बैच के आई ए एस है बिहार के बेगूसराय के रहने वाले हैं उनके माता-पिता दोनों शिक्षक है यू पी एस सी में चयन के बाद उनकी पहली पद स्थापना बतौर सहायक कलेक्टर जबलपुर में ही हुई थी इसके बाद वे टीकमगढ़ और फिर छिन्दवाड़ा जिले के कलेक्टर रहे छिन्दवाड़ा में उनके बेहतर कार्यो को देखते हुए राज्य शासन ने उन्हें जबलपुर जैसे बड़े जिले का कलेक्टर बनाया है मेट्रो सिटी मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि जबलपुर में क्या करना है वे बेहतर जानते हैं 10 साल पहले उनकी सर्विस की शुरुआत ही जबलपुर से हुई थी उन्होंने कहा कि जबलपुर में व्यापार,शिक्षा,स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर कार्य किए जाएंगे जहाँ तक शहर का सवाल है फव्वारा बाजार को हर दृष्टि से सुधारा जाएगा