छिन्दवाड़ा में फूल बरसाकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शिक्षको का अभिनंदन
पूजा शिवि लॉन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने 9 सितंबर को “पूजा शिवि लॉन” में “शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन कर “शिक्षको” पर फूल बरसाकर उनका “अभिनंदन” किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान ही राष्ट्र का सम्मान है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता के रूप में कार्य करता है। शिक्षक देश के भविष्य की नींव रखते हैं। समारोह में हजारो की संख्या में शिक्षक शामिल हुए। अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता और चौरई के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने की।
समारोह में पूर्व विधायक रमेश दुबे ने अपने कहा कि शिक्षक ही देश के भविष्य का निर्माण करते हैं। शिक्षक बच्चों को शिक्षा देते हुए राष्ट्र की सेवा करते हैं। भारत के शिक्षकों ने कभी चाणक्य की तरह देश को जोड़ा तो कभी डॉ राधाकृष्णन की तरह राष्ट्र निर्माण का काम किया । सकारात्मक शिक्षा का परिणाम सहृदयता है ।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद तिवारी ने कहा कि कोरोना कॉल में भी शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी से किये हैं। बच्चे शिक्षक के बात का पूरी तरह से अनुसरण करते हैं ।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विजय आनंद दुबे ने कहा कि व्यवस्थाएं बदल रहीं हैं परिपाटी बदल रही है इसीलिए हमें अपनी क्षमताओं का विस्तार करना तथा नई तकनीकों को आत्मसात करना होगा। शिक्षा पाकर हम कहीं भी पहुंच जाए लेकिन इंसानियत का मौलिक गुण का विकास होना सबसे जरूरी है।
शिक्षिका अभिलाषा भांगरे ने कहा कि मेरे लिए ये दिवस हमेशा से ही विशेष रहा है। शिक्षक होना आज एक नौकरी के रूप में देखा जाने लगा है, लेकिन गुरु का स्थान हमेशा सर्वोपरि रहा है। बच्चे का मार्गदर्शक शिक्षक ही होता है। वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका वह अत्याधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
कार्यक्रम में डॉ. अमिताभ पांडे, डॉ. विजया यादव, श्रीमती अनुराधा नायडू, डी.पी.सी. इरपाची, प्राचार्य अवधूत काले, भाजपा नेता शेषराव यादव, परमजीत सिंह विच, टीकाराम चन्द्रवंशी, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, दारा जुनेजा, रिज़वान कुरैशी, श्रीमती अलमास खान, श्रीमती मनीषा जैन, श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, दर्शना खट्टर, श्रद्धा त्रिपाठी, मुकेश खरे, एनके शुक्ला, शशि तिवारी, मगन लाल जैन, मुरली धर राव, श्रीमती भावना शर्मा, हर्षिता शर्मा, हरनाम सिंह भट्टी , दिनेश भट्ट सहित छिन्दवाड़ा ये स्कूल और कालेज के शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ ही स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।