छिन्दवाड़ा से दिल्ली सफर पर ब्रेक: 20 दिन पटरी पर नही दौड़ेगी छिन्दवाड़ा की “पातालकोट एक्सप्रेस” ट्रेन
छिन्दवाड़ा- इंदौर पेंचव्हेली एक्सप्रेस पर भी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ब्रेक
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश
छिन्दवाड़ा से “दिल्ली की यात्रा” 20 दिनों तक “पातालकोट” एक्सप्रेस ट्रेन से नही हो पाएगी। रेलवे के इटारसी ” नान इंटरलॉकिंग” कार्य के चलते यह ट्रेन 20 दिनों के लिए बंद रहेगी। छिन्दवाड़ा की “पातालकोट एक्सप्रेस” ट्रेन का परिचालन 11 सितंबर से 29 सितंबर तक बंद रहेगा। इसी तरह ” पेंचव्हेली” भी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पटरी पर नही दौड़ेगी। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड के पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर एवं जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। रेलवे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
रेलवे के आदेश के अनुसार झांसी रेलवे स्टेशन में कार्य के चलते पातालकोट एक्सप्रेस सहित एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 11 से 29 सितंबर तक पातालकोट एक्सप्रेस- 14624 का परिचालन नही होगा। यह ट्रेन फिरोजपुर से छिंदवाड़ा होते हुए सिवनी तक जाती है। 12 से 30 सितंबर तक पाातलकोट एक्सप्रेस का परिचालन सिवनी से छिंदवाड़ा होते हुए फिरोजपुर तक नहीं होगा। यह ट्रेन 19 दिनों तक रद्द रहेगी।
पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन फिरोजपुर से छिंदवाड़ा निर्धारित समय सुबह 5.50 बजे पहुंचती है और फिर सिवनी के लिए रवाना होती है। इसके पश्चात इसी ट्रेन के रैक का इस्तेमाल सिवनी-छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन के लिए किया जाता है। पातालकोट एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे छिंदवाड़ा से फिरोजपुर के लिए रवाना की जाती है
पातालकोट एक्सप्रेस के साथ ही छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन में पेंचवैली एक्सप्रेस के रद्द होने का आदेश भी दिया गया है। इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस- 19343 का परिचालन 28, 29 एवं 30 सितंबर 2023 को तथा छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस – 19344 का परिचालन 29, 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को नहीं होगा।
पश्चिम मध्य रेलवे ने पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड के पवारखेड़ा-जुझारपुर फ्लाईओवर एवं जुझारपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन दिनों के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है।