
पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
क्या आप सड़क पर किसी वाहन के पीछे बाइक दौड़ा रहे हैं तो सावधान ..
ऐसा करना आपकी जिंदगी के लिए घातक हो सकता है हो सकता है कि आगे चल रहा वाहन का चालक अचानक ब्रेक मार दे और आप उससे टकरा जाए ।
कुछ ऐसा ही हुआ है छिन्दवाड़ा के चांद – खमरा मार्ग पर जहां गेंहू से भरे आयशर ट्रक के पीछे चल रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए हैं इनमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक की हालत नाजुक है
जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा के चांद – खमरा मार्ग पर शुक्रवार रात आयशर ट्रक के पीछे बाइक से चल रहे दो युवक उस समय हादसे का शिकार हो गए जब आयशर चालक ने अचानक ब्रेक मारकर ट्रक रोक दिया।ट्रक के रुकते ही पीछे चल रहे बाइक सवार आयशर ट्रक से टकरा गए बाइक की गति इतनी तेज थी कि बाइक चालक की टकराते ही मौत हो गई और उसका शव आयशर ट्रक में बुरी तरह फंस गया जिसे बमुश्किल निकाला जा सका घटना में दूसरे युवक की हालत नाजुक है जिसे उपचार के लिए छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया था फिर रात में ही नागपुर रेफर कर दिया गया । दोनो युवक नाबालिग 16 – 17 वर्ष उम्र के है
चांद थाना पुलिस ने बताया कि चांद के समीप हिवरा गांव के रहने वाले दो युवक सत्यम पिता राम दास पनोरे और भीम शुक्रवार की रात चांद से हिवरा वापस अपने गांव बाइक से लौट रहे थे कि मार्ग पर बाइक सवार युवक गेंहू लेकर जा रहे आयशर ट्रक क्रमांक एम पी – 28 जी 6511 के पीछे हो लिए दोनो तेज गति से जा रहे थे कि ट्रक चालक जय शंकर श्री वास्तव ने अचानक ब्रेक लगाकर ट्रक रोक दिया ट्रक के रुकते ही दोनों बाइक सवार युवक ट्रक से जा टकराए जिसमे बाइक ड्राइव कर रहे सत्यम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक भीम की हालत गम्भीर है
घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए और सत्यम का शव ट्रक में फंस गया जिसे पुलिस ने बमुश्किल निकलवाया हैं घटना की सूचना मिलते ही चांद थाना प्रभारी विष्णु मिश्रा मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया ट्रक में फंसा शव बाहर निकलवाया घायल को एम्बुलेंस से छिन्दवाड़ा भेजने की व्यवस्था की । हादसा इतना दर्दनाक था की मौके का नजारा देखने वालों में भी चीख – पुकार मच गई थी
पुलिस ने घटना की विवेचना के बाद ट्रक चालक जयशंकर के खिलाफ धारा 337 और 304 ए भादवि में अपराध दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर थाना में खड़ा करवा दिया हैं ट्रक अमरवाड़ा के विजय नेमा का बताया गया जो गेंहू की ढुलाई में लगा था