छिन्दवाड़ा आएंगे जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ,श्री बड़ी माता मंदिर की आधारशिला के बाद धर्म सभा
छोटा बाजार में 12 करोड़ की लागत से बनेगा श्री बड़ी माता का नया मन्दिर

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा की आस्था के केंद्र छोटा बाजार स्थित नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता के प्रस्तावित नवीन मन्दिर निर्माण का भूमिपूजन जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज करेंगे । इस अवसर पर शंकराचार्य धर्म सभा को भी संबोधित करेंगे मन्दिर समीति कार्यक्रम की तैयारी में जुटी है।
श्री बड़ी माता मंदिर का नव- निर्माण करीब 12 करोड़ की लागत से प्रस्तावित है मन्दिर का नक्शा अयोध्या मन्दिर के आर्किटेक्ट सोमपुरा एसोसिएट ने बनाया है मन्दिर का निर्माण राजस्थान के लाल पत्थरों से होगा।
श्री बड़ी माता के मंदिर नव निर्माण की आधारशिला 24 मई को रखी जाएगी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जगद गुरु शंकराचार्य ज्योतिष विद्याधीश्वर श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का आगमन 24 मई को दोपहर तीन बजे छिन्दवाड़ा होगा और उनके सानिध्य में मन्दिर विधि का श्री गणेश किया जाएगा। मन्दिर समीति के राजू चरनागर ,संतोष सोनी ,गौरव सोनी ने बताया कि इस अवसर पर अनगढ़ हनुमान मंदिर से श्री बड़ी माता मंदिर तक स्वागत कलश यात्रा निकाली जाएगी। मंन्दिर का भूमिपूजन और शिलान्यास 25 मई को सुबह 10 बजे होगा प्रातः 11 बजे छोटा बाजार में धर्म सभा होगी।
जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज शंकराचार्य बनने से पहले भी छिन्दवाड़ा के श्री बड़ी माता और राम मंदिर आए थे तब यहां मन्दिर में लगी साई बाबा की टाइल्स और लकड़ी का मंदिर देखकर भड़क गए थे उनके आदेश पर यहां से वह टाइल्स और मन्दिर हटाया गया था इसके बाद उनका पुनः छिन्दवाड़ा आगमन हुआ था उनका कहना था कि मन्दिर हमारी सनातन परम्परा से है और साई बाबा इस परंपरा में नही आते हैं उनके गुरु जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी और प्रमाणित भी किया जिस पर साई मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने शंकराचार्य आश्रम में उपस्थित होकर माफी भी मांगी थी । जगद गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के ब्रम्हलीन होने के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज गुरु परम्परा में शंकराचार्य हैं । अब शंकराचार्य के रूप में उनका श्री बड़ी माता मंदिर निर्माण के प्रसंग में 24 मई को पहली बार नगर आगमन हो रहा है ।