स्वतंत्रता दिवस: छिन्दवाड़ा में कलेक्टर मनोज पुष्प ही अतिथि, ध्वजारोहण कर लेंगे परेड की सलामी
पुलिस मैदान में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यकर्मो का भी आयोजन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भाजपा के लिए छिन्दवाड़ा बड़ा खास है लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए प्रदेश की सरकार ने कोई ” अतिथि” नही भेजा है बल्कि कलेक्टर मनोज पुष्प को ही अतिथि बनाया है। कलेक्टर यहां पुलिस मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
जिला मुख्यालय में समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल भी हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने समारोह के दौरान की “यातायात” व्यवस्था भी तय कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर मनोज पुष्प 15 अगस्त को मुख्य अतिथि के तौर पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। कलेक्टर मैदान में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारजनों का सम्मान करने के साथ ही विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी करेंगे।
समारोह में पुलिस, एस ए एफ ,होमगार्ड, एन सी सी, स्काउट- गाइड, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्लाटून आर आई के नेतृत्व में होने वाली परेड में मार्च पास्ट करेंगे।परेड के बाद एम एल बी , एक्सीलेंस, विद्या भूमि, फर्स्ट स्टेप सहित अन्य चयनित स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद जिले के विविध विभाग अपने- अपने विभाग के कार्यो की चलित झांकिया पेश करेंगे। इसके बाद पुरुस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें जिले की प्रतिभाओं के साथ ही बेस्ट परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी सहित व्यवस्थागत पुरुस्कार दिए जाएंगे।
कहां कौन करेगा ध्वजारोहण…
मध्यप्रदेश के 51 जिलों के जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा। इनमे 31 जिलों में शिवराज सरकार के मंत्री ध्वज फहराएंगे। वहीं 20 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य शासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ध्वज फहराने वाले मंत्रियों की सूची जारी की है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ध्वज फहराएंगे. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में, गोपाल भार्गव सागर में, तुलसीराम सिलावट इंदौर, विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहू लाल साहू अनूपपुर में ध्वजारोहण करेंगे.
इनके अलावा यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी, भूपेंद्र सिंह जबलपुर, मीना सिंह उमरिया, कमल पटेल हरदा, गोविंद सिंह राजपूत दमोह, बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, विश्वास सारंग विदिशा, प्रभुराम चौधरी रायसेन में ध्वज फहराएंगे. इसी प्रकार महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना, प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर, प्रेम सिंह पटेल बड़वानी, ओमप्रकाश सकलेचा नीमच में परेड की सलामी लेंगे. इस सूची में उषा ठाकुर को देवास, अरविंद भदोरिया को भिंड, मोहन यादव को उज्जैन, हरदीप सिंह डंग को सीहोर, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को धार, भारत सिंह कुशवाह को मुरैना, इंदर सिंह परमार को शाजापुर, रामखेलावन पटेल को सतना, रामकिशोर कावरे को बालाघाट, बृजेंद्र सिंह यादव को अशोकनगर, सुरेश धाकड़ को श्योपुर और ओपीएस भदोरिया को रतलाम जिले में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
इन जिलों में कलेक्टर मुख्य अतिथि..
मध्य प्रदेश के 31 जिलों के अलावा आगर मालवा, अलीराजपुर, कटनी, खरगोन, छतरपुर, छिंदवाड़ा में कलेक्टर बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इसी तरह झाबुआ, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बुरहानपुर, मंडला, डिंडोरी, राजगढ़, सिवनी, सीधी, शहडोल, सिंगरौली, नर्मदापुरम, बैतूल, निवाड़ी में भी कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।