हाथो में मशाल लिए देश भक्तों ने छिन्दवाड़ा में निकाली तिरंगा यात्रा
शहीदों को किया नमन , दिखाया देश भक्ति का जज्बा
![](https://metrocitymedia.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230815_141408.jpg)
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
आजादी की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में देश भक्तों ने मशाल हाथो में लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, धार्मिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठन के सौजन्य में यह यात्र निकाली गई जिसमें हजारो लोगों ने शामिल होकर अपनी देश भक्ति दिखाई। यात्रा का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने किया।
यात्रा मेजर शहीद अमित ठेंगे चौक मानसरोवर से फव्वारा चौक, शिवाजी चौक होते हुए शहीद स्मारक एकता पार्क पहुंची जहां देश के शहीदों को नमन किया। यात्रा में शामिल लोग हाथों में मशाल लिए देश भक्ति गीतों के साथ “भारत माता की जय” वंदेमातरम” के नारों के उदघोष करते चल रहे थे। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा और महिलाए भी शामिल थी।
यात्रा में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, अशासकीय शाला संघ, संकल्प वेलफेयर, जिम एसोसियेशन, पतंजली, पेंशनर संघ, कोचिंग एसोसियेशन, भारतीय नारी संगठन शक्ति, वैश्य महा सम्मेलन, ब्रम्हाकुमारी, प्राणवायु सेवा समिति, विवेकानन्द स्मारक समिति, बॉस्केट बाल कॉरपोरेशन बॉल, औषधी विक्रेता, वृक्ष समिति, ब्लड आर्मी ग्रुप, वी केयर फाउंडेशन, ए.बी.बी.पी., पेंशनर्स संघ, मोबाईल एसोसियेशन, खाद बीज संगठन, सम्पूर्ण स्पोर्ट संगठन, अधिवक्ता परिषद, राशन संघ, पान व्यापारी संघ, सीमेंट लोहा व्यापारी संघ, होटल एसोसियेशन, ऑटोमोबाईल्स एसोसियेशन, शिक्षक संघ, ठेकेदार एसोसियेशन, फोटोग्राफी यूनियन , छिंदवाड़ा के महाराजा सहित विभिन्न सामाजिक धार्मिक ,सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ,सदस्य सहित देश प्रेमियों ने भाग लिया और स्वंत्रता दिवस से पहले शहर में देश भक्ति का अजब- गजब माहौल खड़ा कर दिया कि हर नागरिक स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट छिंदवाड़ा के अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस अवसर पर कहा कि देश की आजादी के सही मायने केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सरकार ने अपनी जंन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से घर- घर तक पहुचाए है।देश की जनता को सही मायने में उनके अधिकार मिले हैं।
यात्रा में अशोक यादव शेषराव यादव, विजय झांझरी, संतोष पटेल, राजू नरोटे, रिजवान कुरैशी, श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर, संजय पटेल, अलकेश लाम्बा, अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, दारा जुनेजा, मीनू सिंघई, इन्द्रजीत सिंह, हरनाम सिंह बट्टी, संजय जैन, भारत घई, अरविंद राजपूत, माइकल पहाड़े, बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, पंकज पाटनी, ओम चौरसिया, राजू बघेल, अमरसिंह मरावी, बलराम साहू, कुंदन मिगलानी, मनोज चौरे, सौरभ ठाकुर, माया बंदेवार, मीना दुबे, लीला बजोलिया, नीलू क्षैत्री, निशा गोस्वामी, भागवंती सूर्यवंशी, नीतू सराठे, चित्रा चौकसे, रानी सूर्यवंशी, लवीना केरकटा, वंदना विश्वकर्मा, श्रद्धा जैन, अमिता बरैया सहित बड़ी संख्या आम जन शामिल हुए और देश की रक्षा से लेकर जंन – जंन के कल्याण का संकल्प व्यक्त किया।