छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से चले अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन, हजारो श्रद्धालु ताक रहे राह
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने पी एम, रेलवे मंन्त्री सहित सी एम का कराया ध्यानाकर्षण
![](https://metrocitymedia.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG_20240313_162221.jpg)
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन चलना चाहिए ताकि छिन्दवाड़ा के श्रद्धालु भी यात्रा सुविधा के साथ ” श्री राम लला “के दर्शन करने अयोध्या जा सके। गत 22 जनवरी को श्री राम जन्म भूमि में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद से देश के करोड़ो श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। यह सिलसिला लगातार चल रहा है। इसको लेकर रेलवे ने यात्रियो की सुविधा के लिए देश के बड़े शहरों से “अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन” शुरू की है किंतु छिन्दवाड़ा इससे वंचित हैं।
छिन्दवाड़ा से भी हजारो की संख्या में श्रद्धालू अयोध्या जाने को लालायित है लेकिन छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए ट्रेन की कोई सुविधा ही नही है। ऐसे में श्रद्धालु नागपुर, जबलपुर , इंदौर सहित अन्य बड़े शहरों में जाकर ही अयोध्या की यात्रा करने को मजबूर हैं। जबकि छिन्दवाड़ा का रेलवे स्टेशन इतना बड़ा है कि यहां से सीधे ” छिन्दवाड़ा से अयोध्या” ट्रेन शुरू की जा सकती है। जो श्रद्धालुओं को छिन्दवाड़ा से सीधे अयोध्या और अयोध्या से छिन्दवाड़ा आवागमन करा सके।
छिन्दवाड़ा से अयोध्या ट्रेन शुरू करने से रेलवे को कोई घाटा नही उठाना पड़ेगा बल्कि यहाँ से छिन्दवाड़ा सहित बैतूल ,सिवनी, बालाघाट , मण्डला जैसे जिलो का भी ट्रैफिक मिलेगा क्योंकि इन जिलों में भी अभी तक अयोध्या स्पेशल ट्रेन की सौगात नही मिली हैं। छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन का विस्तार हो चुका है लेकिन ट्रेनों का विस्तार नही हुआ है। छिन्दवाड़ा से देहली के लिए पातालकोट, इंदौर – भोपाल के लिए पेंचव्हेली , नागपुर के लिए इंटरसिटी ट्रेन इतवारी के अलावा सिवनी – मण्डला के लिए लोकल ट्रेन ही दौड़ रही है। देश के अयोध्या धाम से छिन्दवाड़ा को जोड़ने के लिए यदि ” छिन्दवाड़ा – अयोध्या” स्पेशल ट्रेन शुरू की जाती है तो यह एक बड़ी उपलब्धि ही नही बड़ी यात्री सुविधा साबित होगी।
युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , रेल मंन्त्री अश्वनी वैष्णव सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को छिन्दवाड़ा की जनता की ओर से ” छिन्दवाड़ा – अयोध्या ” ट्रेन शुरू करने की मांग का ज्ञापन प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की यह योजना ही है कि पूरा देश अयोध्या धाम के दर्शन कर सके। ऐसे में छिन्दवाड़ा से अयोध्या ट्रेन की सौगात छिन्दवाड़ा को जरूर मिलेगी।उन्होंने इसके लिए पी एम ,रेल मंन्त्री सहित मध्यप्रदेश के सी एम का ध्यान छिन्दवाड़ा की इस मांग पर आकृष्ट कराया है।। इसके पहले उन्होंने छिन्दवाडा को फोर लेन हाइवे, फोर लेन रेलवे के साथ ही छिंदवाड़ा – सागर ट्रेन की भी मांग रखी थी।