हजारो – हजार युवा छिन्दवाड़ा की सड़कों पर मचाएंगे रंग पंचमी का धमाल
रंगों से सरोबार होगा छिन्दवाड़ा ,समीति ने दिया तैयारियों को अंतिम रूप
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
रविवार 12 मार्च को रंग पंचमी पर छिन्दवाड़ा रंगों से सरोबार होगा ब्रज सा नजारा होगा मथुरा सी मस्ती होगी शहर भर में रंग उड़ेगा और रंगों के आनंद में युवाओ का धमाल होगा ..
रंग पंचमी उत्सव समिति शहर में रंगों का यह उत्सव मनाएगी उत्सव को लेकर होली के 15 दिन पहले से समीति की तैयारियां चल रही है शहर के हर गली मोहल्ले से युवाओ की टोली उत्सव में रंगों की रंगीन मस्तियो में रंगों के साथ शामिल होंगी और चौतरफा होंगे केवल रंग ही रंग युवाओ का नाच गाना ,डी जे ,बैंड बाजा रंगों की फुहार ..
रंगपंचमी पर शहर में युवाओ की गेर निकलेंगी यह गेर गांधी गंज से प्रातः 11 बजे महोत्सव के श्री गणेश के साथ शुरू होकर ही शनिचरा बाजार ,चार फाटक ,तिलक मार्केट ,छोटा तालाब दुर्गा चौक ,पुराना पावर हाउस ,बड़ी माता मंदिर छोटा बाजार ,मेन रोड ,गोल गंज , इतवारी बाजार फव्वारा चौक से जेल तिराहा होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स परिसर पहुँचेगी
मानसरोवर काम्प्लेक्स में रंगों का यह उत्सव चरम पर होगा यहाँ रंगों की फुहार के साथ रंगों के आनंद में हजारो -हजार युवा एक साथ नजर आएंगे महोत्सव में भजन मण्डल ,फाग मण्डल , राधा कृष्ण सत्संगी भी आकर्षण का केंद्र होंगे
महिला मंडल करेगा रंग यात्रा का नेतृत्व ..
रंग पंचमी महोत्सव की रंग यात्रा का नेतृत्व महिला मंडल करेगा हजारो की संख्या में महिलाए भी इस उत्सव में शामिल होंगी महिला समूह के बाद युवाओ के दल रहेंगे
समीति के नरेंद्र जैन अरविंद राजपूत ने बताया कि बेहतर प्रबंधन के साथ गेर का आयोजन होगा समीति का हर सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर अनुशासन का पूरा ध्यान रखेगा वॉलेंटियर्स की सूची भी समीति ने पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बैठक में दे दी है गेर के दौरान सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से निगरानी रखी जायेगी कोई भी व्यक्ति मदिरा या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर गेर में शामिल नहीं होगा महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जायेगा छिन्दवाड़ा की गौरवशाली परम्परा को पूरी तरह कायम रखकर रंग पंचमी महोत्सव को गौरान्वित किया जाएगा
ये है आयोजन समीति की कोर कमेटी
रंग पंचमी समीति की कोर कमेटी में विवेक साहू बंटी अरविंद प्रताप सिंह विजय पांडेय ,अरविंद राजपूत ,नरेंद्र जैन ,अमित राय ,अमित रूपडा ,नीरज भारद्वाज ,आशुतोष डागा ,लवली मक्कड़ ,रिंकू नैय्यर ,आनंद राजपूत ,शिखर पांडेय राहुल द्विवेदी ,संजय जैन ,विजय कुकरेजा सहित अन्य सदस्य शामिल हैं जिन पर उत्सव प्रबंधन की जवाबदारी है समीति आयोजन को गरिमामय बनाने के लिए व्यापक प्रबंध कर रही है रंगों की बरसात के लिए वॉटर कलर मशीने भी बुला ली गई है
पुलिस प्रशासन ने ली व्यवस्थाओं को लेकर बैठक ..
रंग पंचमी महोत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन ने समीति के सदस्यों की शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक भी ली है बैठक में शांति और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की गई बैठक के बाद पुलिस अधिकारियों ने उत्सव मार्ग का निरीक्षण भी किया बैठक में सिटी एस पी अमन मिश्रा ,कोतवाली टी आई सुमेर सिंग जगेत ,कुंडीपूरा टी आई राकेश भारती ,धर्मटेकरी प्रभारी एकता सोनी यातयात डी एस पी सुदेश सिंह सहित समीति के सदस्य उपस्थित थे