महिला को मारी तलवार , विवाद में लहराया कट्टा
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के सिवनी मार्ग पर शुकलुढाना की एन आई टी टेकड़ी में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई बस्ती में अपराध पनप रहे हैं यहां जुआ ,सट्टा ,शराब की अवैध बिक्री तो रोज का ही काम है वही अब मारपीट के साथ ही खुलेआम कट्टा और तलवार का भी उपयोग होने लगा है यह टेकड़ी की बस्ती कुंडी पूरा थाना के सामने ही है पुलिस से बेख़ौफ़ बस्ती के युवा नशा की गिरफ्त में तो है ही छोटे -मोटे अपराध यहां आम बात सी हो चली है गुरुवार की दोपहर यहां बस्ती में आठ -दस युवकों ने मिलकर यहां रहने वाले विजय उइके से लेन – देन के विवाद पर उसके τ घर पर हमला बोल दिया विजय घर पर नही था तो उसकी पत्नी संध्या और पुत्र को पीट दिया इतना ही नही युवकों ने महिला पर तलवार से हमला किया महिला को पेट और कंधे पर चोट आई है महिला के पुत्र का बयान है कि युवक अपने साथ देशी कट्टा भी लाए थे उसमें कारतूस भी थे जिसे विवाद के दौरान जान से मारने की धमकी के साथ खुले आम लहराया जा रहा था इतना ही युवक यहां खुलेआम कट्टा चलाने की प्रैक्टिस भी करते देखे गए हैं जिसका वीडियो भी वाइरल हुआ है सवाल यह है कि युवकों के पास कट्टा आया कहा से कही टेकड़ी पर अवैध हथियारों का धंधा तो नही पनप रहा है पुलिस को यह मामला गम्भीरता से लेना होगा
घायल महिला का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
सामूहिक मारपीट में घायल महिला संध्या उइके का जिला अस्पताल में ईलाज चल रहा है महिला ने मारपीट की पूरी कहानी बताई है वही उसके पुत्र ने हमला करने वालो के नाम दिनेश वर्मा ,विवेक वर्मा ,आकाश ,सूर्या ,सत्यम ,कल्लू बताए वही यह भी बताया कि घटना के बाद पीड़ित ने कुंडीपूरा थाना में नामजद रिपोर्ट भी लिखाई थी सिटी एस पी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है जहां तक कट्टा लहराने की बात है वीडियो को जांच में लेकर कार्रवाई की जाएगी