परासिया के देवरानी दाई जल प्रपात में डूबने से छिन्दवाड़ा के तीन युवाओ की मौत
एक युवती को डूबने से बचाया ,मौके पर पहुँची पुलिस और 108 एम्बुलेंस
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के परासिया स्थित देवरानी दाई पिकनिक स्पॉट पर दर्दनाक हादसे में छिन्दवाड़ा शहर के तीन युवाओ की मौत हो गई है तीनो युवा मालवी परिवार के है परिवार के आठ युवा शनिवार को पिकनिक मनाने परासिया के न्यूटन चिखली के पास स्थित देवरानी दाई प्रपात गए थे इस दौरान चार युवा प्रपात के ऊपरी हिस्से में थे कि फिसलने से सीधे प्रप्त के गहरे पानी मे समा गए इससे पहले की उन्हें मदद मिल पाती तीन युवकों की पानी मे डूबने से मौत हो गई हल्ला मचने पर वहां मौजूद लोगों ने एक युवती को डूबने से बचा लिया जिसे परासिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है
घटना की सूचना पर परासिया पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी पुलिस ने डूब कर मृत युवकों के शव बाहर निकलवाए और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए परासिया अस्पताल भेजा है घटना से मालवी परिवार पर कहर टूट पड़ा है एक ही परिवार के तीन युवा हादसे में काल कवलित हो गए हैं मृतको में छिन्दवाड़ा शहर के चन्दनगांव निवासी 22 साल का पवन मालवी पिता लखन मालवी ,रितिक मालवी पिता गणेश मालवी और मोती वार्ड निवासी 23 साल की ट्विंकल मालवी पिता दिनेश मालवी शामिल हैं एक अन्य युवती प्रियांशी पिता गणेश मालवी को तत्काल ही डूबने से बचाया गया है
बताया गया कि मालवी परिवार कल दसमी के दिन चांदामेटा में दुर्गेश मालवी के घर नवरात्र जवारे विसर्जन कार्यक्रम में एकत्र हुआ था कार्यक्रम के बाद मालवी परिवार के जिनमे अर्पित ,हर्ष ,पवन रितिक ,ट्विंकल प्रियांशी सहित अन्य दो युवा शनिवार को दोपहर करीब एक बजे देवरानी दाई जल प्रपात घूमने गए थे कि हादसे का शिकार हो गए अन्य युवा देवरानी दाई घाट पर बैठे थे हादसे में शामिल युवा जल प्रपात में ऊपर के हिस्से में चले गए थे जहाँ से फिसलकर गहरे पानी मे गिर गए यह प्रपात पेंच नदी का है हाल ही में इसे पर्यटन स्थल घोषित किया गया है लेकिन सुविधा कुछ नही है सूचना पर विधायक सोहन वाल्मीकि पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया एस डी एम तहसीलदार परासिया टी आई भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है