एक – एक कर चार बच्चों को फेंक माँ भी कुँए में कूदी, तीन युवकों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कुँए में छलांग लगाकर बचाई पांच जिंदगी
गृह क्लेश से परेशान थी महिला, डेढ़ माह से 6 वर्ष के है मासूम बच्चे

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
पारिवारिक कलह किस हद तक जिंदगी को तोड़ देती है। यह नजारा शुक्रवार को छिंदवाड़ा के तामिया में सामने आया जब एक माँ ने अपने चार मासूम बच्चों को एक के बाद एक कुँए में फेंका और फिर स्वयं भी कुँए में कूद गई। कुएं के सामने बने मकान में रहने वाले तीन युवकों ने यह सब देखा तब तत्काल ही अपनी जान की परवाह किए बगैर कुएं में छलांग लगा दी और चारो बच्चों सहित माँ को बाहर निकाला वर्ना कुछ देर बाद खबर आती कि एक माँ ने चार बच्चों सहित कुँए में कूदकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार तामिया निवासी 35 वर्षीय महिला कीर्ति पति धन्नू मालवी शुक्रवार को सुबह चार बच्चों सहित घर से निकलकर तामिया बाजार रोड के समीप शिशु मंदिर से कुछ आगे बने कुँए के पास पहुँची और अचानक ही एक के बाद एक अपने चारो बच्चों को कुएं में फेंक स्वयं भी कुएं में कूद गई। कुछ देर में ही कुँए में पांच जिंदगियो की जल समाधि हो जाती लेकिन यह सब कुएं के सामने ही बने मकान में रहने वाले महेश भारती, फुलभान भारती और रामसिंग यादव ने देख लिया।
तीनो युवको ने बिना समय गवाए तत्काल ही कुएं में छलांग लगा दी और चारो बच्चो सहित माँ की जिंदगी बचाकर उन्हें भारी मशक्कत के बाद कुँए से बाहर निकाला। युवको ने कीर्ति सहित डेढ़ माह की बेटी सहित दो साल के प्रथम, चार साल की हिमांक्षी, और 6 साल के चेतन की जान बचाई जो कुएं में जिंदगी और मौत के बीच छटपटा रहे थे।
तब तक वहां अन्य लोग भी आ गए थे। कुआं का जल स्तर बरसात के चलते काफी अधिक था। घटना की खबर तत्काल को पुलिस को की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनो युवको की जाबांजी पर शाबाशी दी। इतना होने के बाद भी पति – पत्नी का विवाद नही थमा था। पत्नी को जब बाहर निकाला गया तो कुुँए से बाहर आते ही फिर पति ने पत्नी को पीट दिया। यह देख लोगो ने पति को जमकर पीटा। पुलिस ने दोनों पति – पत्नी के बयान लेंने के बाद उन्हें घर भेज दिया।कीर्ति गृह क्लेश से परेशान थी। पति धन्नू उससे रोज मारपीट करता था। घर के हालात भी तंग थे।