छिंदवाड़ा में मौत का हाइवे : फिर निगली दो लोगो की जिंदगी, अमरवाड़ा के बागदेव घाट पर हादसा
बाइक सवारों को टक्कर मार पलटा ट्रक, ससुर और दामाद की घटना स्थल पर मौत
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिंदवाड़ा में मौत के नेशनल हाइवे ने फिर दो लोगो को जिंदगी निगल ली है। चार दिन पहले ही हाइवे पर चौरई के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार छिंदवाड़ा निवासी ड्रग इंस्पेक्टर विवेकानंद यादव की जान चली गई थी। आज सुबहकरीब 11बजे अमरवाड़ा के बागदेव घाट में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार ससुर – दामाद की घटना स्थल पर मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया। घंटो की मशक्कत के बाद दोनो के शव बाहर निकाले जा सके है।
जानकारी के अनुसार नागपुर – नरसिंहपुर नेशनल हाइवे 547 पर अमरवाड़ा से करीब 12 किलोमीटर दूर बागदेव घाट में तेज गति आयशर ट्रक क्रमांक क्रमांक यू पी 13 सी टी 1422 ने बाइक क्रमांक 28 एम यू 6225 में सवार ससुर और दामाद को जबरदस्त टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से दोनों की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर हर्रई पुलिस ने जे सी बी और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर भारी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला है।
हर्रई पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा का बांका निवासी मेघनाथ सूर्यवंशी अपने ससुर कृष्ण सूर्यवंशी को लेकर बाइक से नरसिहपुर जा रहा था कि मार्ग पर बागदेव घाट के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और पलट गया। घटना में दोनों ससुर – दामाद की घटना स्थल पर ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर ट्रक के चालक – परिचालक को हिरासत में ले लिया गया है। छिंदवाड़ा के नेशनल हाइवे पर चार दिन में यह तीसरी मौत है।