छिन्दवाड़ा एस पी ने किया कुंडीपूरा थाना से टी आई सहित तीन एस आई का तबादला
महेंद्र भगत कुंडीपुरा थाना के नए प्रभारी

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा एस पी विनायक वर्मा ने सोमवार को कुंडीपुरा थाना के टी आई सहित तीन एस आई का स्थानीय स्तर पर तबादला कर दिया है इनमे धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी भी बदल दी गई है
जानकारी के अनुसार एस पी विनायक वर्मा ने कुंडीपुरा थाना प्रभारी राकेश भारती ,थाना की धरम टेकड़ी चौकी की प्रभारी एकता सोनी और थाना में पदस्थ एस आई टी आर धारवे ,नारायण सिंह बघेल सहित अन्य दो एस आई के तबादला आदेश जारी किए हैं
आदेश के मुताबिक मोहगाँव ,मोहखेड़ और देहात थाना छिन्दवाड़ा में प्रभारी रह चुके एस आई महेंद्र भगत को अब कुंडीपुरा थाना का इंचार्ज बनाया गया है थाना के प्रभारी राकेश भारती को फिलहाल लाइन हाजिर किया गया है महेंद्र भगत वर्तमान में उमरानाला चौकी के प्रभारी थे
धरम टेकड़ी की चौकी प्रभारी एकता सोनी को अब उमरानाला चौकी का प्रभारी बनाया है उनके स्थान पर पांढुर्ना की नांदनवाड़ी चौकी के प्रभारी दिनेश बघेल को धरम टेकड़ी चौकी का प्रभारी बनाया है लाइन में पदस्थ एस आई राजेश साहू को कपूरधा चौकी भेजा गया है कुंडीपुरा थाना से ही एस आई टी आर धारवे और नारायण सिंह बघेल सहित लाइन से पी एल उइके को कोतवाली थाना में पदस्थ किया
कुंडीपुरा थाना से टी आई राकेश भारती सहित तीन एस आई एकता सोनी ,टी आर धारवे और नारायण सिंह बघेल का एक साथ तबादला महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक ही थाने से टी आई सहित तीन एस आई अचानक क्यो बदल दिए गए हैं