साहू समाज को चुनाव में टिकिट की बात पार्टी के समक्ष स्वयं रखेंगे सी एम शिवराज सिंह
भोपाल के जम्बूरी मैदान में की घोषणा एक सप्ताह में बनेगा तेल - घानी बोर्ड
-
साहू समाज को टिकिट की बात पार्टी के सामने रखेंगे शिवराज
-
तेल -घानी बोर्ड का एक सप्ताह में गठन
-
अध्यक्ष को दिया जाएगा मंन्त्री का दर्जा
-
सी एम हाउस भोपाल में बुलाई है साहू महापंचायत
भोपाल मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साहू समाज को बड़ी सौगात दी है रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित तैलिक, साहू, राठौर समाज के सामाजिक महाकुंभ में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर प्रदेश में तेल – घानी बोर्ड का गठन किया जाएगा और बोर्ड के अध्यक्ष को मंन्त्री का दर्जा दिया जाएगा इतना ही नही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में साहू समाज के प्रतिनिधित्व के लिए टिकिट देने की बात भी पार्टी के समक्ष रखने की बात कही है ताकि साहू समाज से भी लोगों को सांसद और विधायक बनने का मौका मिले सम्मेलन में उन्होंने नरवर गढ़ में माँ कर्मा का धाम बनाने और तेलिया तालाब के संरक्षण की बात भी कही उन्होंने प्रदेश के साहू समाज को सी एम हाउस भोपाल में आमंत्रित किया है जिसमे साहू समाज की अन्य मांगों के साथ ही साहू महापंचायत में समस्या समाधान पर खुलकर बात होगी मुख्यमंत्री के समक्ष समाज के प्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा
भोपाल में आयोजित समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि साहू समाज मेहनती,परिश्रमी , देशभक्त समाज है केवल अपने लिए नही देश के लिए जीने वाली समाज है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नही विश्व के गौरव है उन्होंने साहू समाज को सी एम हाउस भोपाल में आमंत्रित करते हुए कहा कि समाज की सभी बातों पर खुलकर चर्चा होगी सम्मेलन में प्रदेश ही नही देश के अन्य राज्यों का भी साहू समाज भोपाल में जुटा था जिसमे समाज के वरिष्ठ जनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष समाज को लेकर अनेक मांगे रखी थी
मुख्यमंत्री की घोषणा से साहू समाज गद – गद है भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास ही भाजपा की रीति – नीति है मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने में साहू समाज अपना अहम योगदान दे रहा है और देगा उन्होंने कहा कि सी एम हाउस भोपाल में होने वाली साहू महापंचयत में वे छिन्दवाड़ा साहू समाज प्रतिनिधि मंडल के साथ शामिल होंगे
राहुल गांधी करते हैं अपमान शिवराज सिंह ने किया सम्मान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी मोदी मोदी का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी कर साहू समाज का अपमान किया था इस मामले में गुजरात की अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है अदालत की सजा के आदेश के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी संसद से सदस्यता समाप्त कर दी है और हाउस कमेटी ने दिल्ली का तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली करने का भी उन्हें नोटिस दिया है
दरअसल राहुल गांधी ने मोदी के नाम से जो कहा था उससे पूरे देश का साहू समाज राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति आक्रोश है समाज के गौरव के रूप में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी साहू समाज से है इस मायने में भोपाल सम्मेलन में आज इस बात की भी खासी चर्चा रही कि राहुल गांधी करते हैं अपमान भाजपा और शिवराज करते हैं सम्मान ..