छिन्दवाड़ा के घाट परासिया में पलटा चावल की बोरियों से भरा ट्रक, चालक – परिचालक की घटना स्थल पर ही मौत
कुंडीपूरा पुलिस ने दो घण्टे के रेस्क्यु के बाद निकाले दोनो के शव

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा – सिवनी मार्ग पर बुधवार की देर रात घाट परासिया के मोड़ पर खड़े ट्रक से टकराकर चावल से लदा एक ट्रक टकराने के बाद पलट गया। घटना में ट्रक के चालक – परिचालक दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। दोनो ट्रक पलटने के बाद केबिन में चावल की बोरियों में ऐसे दबे कि निकल ही नही पाए। घटना की सूचना पर कुंडीपूरा पुलिस ने रेस्क्यू किया और कररेब दो घंटे की मशक्कत में चावल की बोरियों को हटाकर उनकी डेडबॉडी ही निकाली जा सकी है।
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार सौसर से ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक क्रमांक एम पी 20 – 9054 एक व्यापारी का करीब 12 टन चावल लादकर सिवनी जा रहा था कि मार्ग में घाट परासिया के पास हादसे का शिकार हो गया। घटना स्थल पहले से ही ब्लैक स्पॉट घोषित है। इसके बावजूद वहाँ सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। चावल से लदा ट्रक तेज गति में था देर रात का समय था कि अचानक मार्ग में खड़े ट्रक को देखकर गति नियंत्रित करने के प्रयास में ट्रक चालक ट्रक पर अपना नियंत्रण खो बैठा और खड़े ट्रक से टकराकर घिसटते हुए पलट गया।
घटना की सूचना पर कुंडीपूरा पुलिस मौके पर पहुंची और चावल की बोरिय हटकर चालक – परिचालक के शव निकाले जा सके हैं। ट्रक को चालक शाहिद पिता अकरम अली 36 वर्ष निवासी कान्हीवाड़ा चला रहा था। साथ मे कंडक्टर अरशद पिता आसिर अहमद था।। पुलिस को रेस्क्यू में क्रेन की मदद लेना पड़ा तब कही दोनो के शव निकाले जा सके हैं। थाना प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिए गए हैं। घटना की जांच की जा रही है।