छिन्दवाड़ा ट्राइबल से बर्खास्त होंगे दो लापरवाह शिक्षक, एक अधीक्षक और चार शिक्षको के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
जनजातीय विभाग के सहायक आयुक्त की कार्रवाई, बी ई ओ को बनाया जांच अधिकारी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के जनजातीय विभाग के स्कूलों और छात्रावास में लापरवाह शिक्षको और अधीक्षकों की कमी नही है। विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने दो शिक्षको को नॉकरी से बर्खास्त करने के लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में निलंबित किए गए तीन शिक्षक और एक अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
जानकारी के अनुसार विभाग ने लापरवाह शिक्षको पर शिकंजा कसा है। साम्रगी खरीदी में घोटाला करने वाली जुन्नाटदेव छात्रावास की अधीक्षक रचना सरेयाम और शराब पीकर ड्यूटी पर आने वाले ताँमिया के दौरियाखेड़ा स्कूल के शिक्षक दिनेश भारती सहित अन्य दो शिक्षक खूबी लाल भारती और कंचना शा निर्भयपुर हर्रई के निलंबन के बाद अब विभागीय जांच बिठा दी गई है। सहायक आयुक्त ने बी ई ओ को जांच अधिकारी बनाया है। इसी तरह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुन्नारदेव के शिक्षक विजय तिवारी को स्कूल के प्रिंसीपल के साथ अभद्र व्यवहार से पेश आने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
सहायक आयुक्त सत्येंद्र मरकाम ने बताया कि परीक्षा सत्र को लेकर तैयारी और निरीक्षण का दौर जारी है। विभाग लगातार स्कूलों, छात्रावास और आश्रम की मॉनिटरिंग कर रहा है। एक अधीक्षक और चार शिक्षको के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही दो शिक्षको को नॉकरी से बर्खास्त करने के लिए अंतिम नोटिस दिया जा चुका है। इनमे हर्रई के नोनिया स्कूल के शिक्षक मिशन धुर्वे को आपराधिक मामले में जेल दाखिल होने और तामिया के एक स्कूल के शिक्षक जिनेश सल्लाम को बिना सूचना के लंबे समय से ड्यूटी पर ना आने के कारण बर्खास्तगी का नोटिस दिया गया है।