क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बनाएंगे छिन्दवाड़ा को रेलवे का बड़ा जंक्शन..?
आधा दर्जन से ज्यादा नई ट्रेन के श्री गणेश की हो रही है तैयारी

नागपुर – जबलपुर ,गोंदिया ट्रैक पर छिन्दवाड़ा होते हुए नई ट्रेनों के शुरुआत की है योजना
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
नागपुर से कनेक्ट छिन्दवाड़ा -जबलपुर – गोंदिया रेलवे मार्ग का छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेक ओपन होते ही छिन्दवाड़ा में रेलवे ट्रैफिक बढ़ने वाला है ट्रैक का अंतिम और फाइनल निरीक्षण स्वयं रेलवे डी आर एम नमिता त्रिपाठी करेंगी इसके बाद इस ट्रैक पर 6 नई ट्रेन दौड़ सकती है इनमे पातालकोट, पेंचव्हेली और छिन्दवाड़ा – नागपुर ट्रेन तो सिवनी तक बढ़ेंगी ही वही मंडला – छिन्दवाड़ा , रीवा – इतवारी और लखनऊ – जबलपुर ट्रेन भी शुरू हो सकती है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिन्दवाड़ा आगमन पर संभवतः यह सौगात भी दे सकते हैं रेलवे बोर्ड इसकी तैयारी में है बोर्ड ने दक्षिण – पूर्व रेलवे मण्डल की डी आर एम नमिता चौधरी से इस मार्ग की फाइनल रिपोर्ट मांगी है रिपोर्ट सबमिट होते ही रेलवे बोर्ड छिन्दवाड़ा में रेलवे ट्रैफिक बढ़ाने का कदम उठा सकता है इसको लेकर रेलवे मण्डल में भारी उठा – पटक चल रही है रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का भी नागपुर में जमावड़ा लगा हुआ है
नागपुर -जबलपुर – गोंदिया ट्रैक पर केवल छिन्दवाड़ा – नैनपुर मार्ग का कार्य अधूरा होने से अब तक इस क्षेत्र में ही सफर की शुरुआत नही हो पाई है रेलवे पहले ही नागपुर -जबलपुर -गोंदिया मार्ग पर जबलपुर से गोंदिया, पातालकोट एक्सप्रेस सिवनी से ,पेंचव्हेली पैसेंजर सिवनी से नैनपुर -मंडला रीवा – इतवारी , तुमसर – तिरोड़ी और जबलपुर -लखनऊ ट्रैन छिन्दवाड़ा होते हुए दौड़ाने की तैयारी में है इतना ही नही रेलवे ने पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 14624 और 14623 को पंजाब के फिरोजपुर तक बढ़ाने के भी आदेश कर चुका है अब देखना है कि आने वाले दिनों में कौन सी ट्रेन छिन्दवाड़ा मार्ग से शुरू होती है
19 मार्च को हैं डी आर एम का दौरा ..
दक्षिण – पूर्व रेलवे मण्डल नागपुर की डी आर एम नमिता त्रिपाठी नागपुर इतवारी से गोंदिया तक के रेलवे ट्रेक का निरीक्षण करेंगी 19 मार्च को वे डी आर एम स्पेशल ट्रेन से सुबह 08 बजकर 40 मिनिट पर नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर अपरान्ह 11 बजकर 50 मिनिट पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगी छिंदवाड़ा में निरीक्षण के बाद वे चौरई ,सिवनी होते हुए हुए शाम 4 बजकर 20 मिनिट पर नैनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी यहां निरीक्षण के बाद वे सात बजे बालाघाट रेलवे स्टेशन और फिर बालाघाट से रवाना होकर रात 9 बजे गोंदिया पहुंचेंगी गोंदिया से रवाना होकर रात पौने ग्यारह बजे इतवारी रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी डी आर एम विण्डो ट्रालिंग इंस्पेक्शन में इस रेल खण्ड के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करेंगी
रीवा – इतवारी ट्रेन छिन्दवाड़ा से ..
रेलवे अधिकारियों की माने तो रीवा – इतवारी ट्रेन क्रमांक 11753 और 11754 अब सप्ताह में चार दिन छिन्दवाड़ा से होकर जाएगी अब तक यह ट्रेन रीवा ,सतना ,कटनी ,जबलपुर नैनपुर गोंदिया होते हुए नागपुर इतवारी स्टेशन तक जाती है किंतु नैनपुर – छिन्दवाड़ा ट्रैक के शुरू होने पर यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन नैनपुर से सिवनी ,चौरई छिन्दवाड़ा होते हुए नागपुर इतवारी जाएगी
जबलपुर -लखनऊ सुपर फास्ट छिन्दवाड़ा से ..
इसके अलावा एस ई सी आर ने भी जबलपुर – लखनऊ सुपर फास्ट ट्रेन को छिन्दवाड़ा होते हुए चलाने की मंजूरी दी है यह सुपर फास्ट ट्रेन सप्ताह में चार दिन छिंदवाड़ा और तीन दिन मंडला से चलाने के लिए दिन और समय भी तय कर दिया है रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही यह सेवा शुरू होगी सुपर फास्ट ट्रेन सेवा से मंडला,सिवनी और छिन्दवाड़ा तीनो जिले के यात्रियों को इस नई ट्रेन के साथ नई यात्री सुविधा मिलेगी रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही -जबलपुर सुपर फास्ट ट्रेन जबलपुर नैनपुर,सिवनी होते हुए छिन्दवाड़ा आएगी और फिर छिन्दवाड़ा से वापस सिवनी, नैनपुर ,जबलपुर होते हुए लखनऊ जाएगी ट्रेन के चलने से छिन्दवाड़ा उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी जुड़ेगा अभी यह सुपरफास्ट ट्रेन क्रमांक 15205-15206 लखनऊ;जबलपुर के बीच ही सेवा देती है एस ई सी आर के तय समय के अनुसार यह ट्रेन क्रमांक 15205 लखनऊ से सुबह 5.30 बजे जबलपुर पहुचने के बाद सुबह 6 बजे जबलपुर से रवाना होकर 8.30 बजे नैनपुर पहुँचेगी नैनपुर से सुबह 9.15 बजे रवाना होकर 10.40 पर सिवनी और फिर 12.30 बजे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन आएगी