माँ कर्मा के जय घोष के साथ साहू समाज ने छिन्दवाड़ा शहर में निकाली वाहन रैली
साहू समाज भवन में आदर्श विवाह ,सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित प्रतिभाओं का सम्मान
-
आदर्श विवाह में समाज नव – युगलों को उपहार में देगा एक लाख की घर – गृहस्थी की सामग्री
-
विधवा पुनः विवाह का भी समाज ने लिया है बड़ा फैसला
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
तैलिक वंश कुलमणि आराध्य देवी संत शिरोमणी मां कर्मा के जन्मोंत्सव साहू समाज ने शहर में वाहन रैली निकाली जयंती पर समाज ने दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिनमे आज रैली ,सांस्कृतिक कार्क्रम के साथ ही समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा कल 18 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होगा कार्यक्रम सिवनी मार्ग स्थित साहू समाज भवन में होंगे
माँ कर्मा के जयकारों के साथ रैली का श्री गणेश परासिया मार्ग स्थित पूजा लॉन से समाज के अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने किया रैली में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल हुए रैली पूजा लॉन से सत्कार तिराहा ,जेल तिराहा ,फव्वारा चौक ,इतवारी बाजार ,गोलगंज ,मेन रोड ,छोटा बाजार ,छोटा तालाब ,चार फाटक होते हुए साहू समाज भवन पहुंची जहां माँ कर्मा की सामूहिक महाआरती के साथ विविध कार्यक्रमो का भी श्री गणेश किया गया रैली में मां कर्मा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही बैंड बाजे डीजे के साथ सामाजिक बंधुओ ने नाच – गाना भी किया
माँ कर्मा जयंती पर साहू समाज महिला मंडल ने समाज भवन में रंगोली , मेंहदी , थाल सजावट , निबंध , केश कला ,नेल्स कला सहित विविध पतियोगिताए की जिसमे समाज की युवा शक्ति ने भागीदारी की भवन में माँ कर्मा देवी की महाआरती कर छप्पन भोग लगाया गया ,सांस्कृतिक कार्यक्रमो में नृत्य , गायन प्रस्तुत किया गया
18 मार्च को आदर्श विवाह समारोह ..
माँ कर्मा जयंती पर समाज भवन में 18 मार्च को आदर्श विवाह होंगे इनमे 6 जोड़ो का विवाह तय है जोड़ो को समाज की ओर से एक लाख रुपया की घर – गृहस्थी की सामग्री उपहार में भेंट की जाएगी समाज ने विवाह को लेकर विधवा विवाह को भी मान्यता दी है कार्यक्रम के समापन पर पारितोषिक वितरण होगा जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जावेगा साहू समाज माँ कर्मा जयंती पर हर साल आदर्श विवाह का आयोजन करता है यह आयोजन का 48 वां वर्ष है
ये रहे उपस्थित ..
कार्यक्रम में साहू समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र साहू जिला अध्यक्ष कली राम साहू ,जिला महासचिव हरीश चुन्नीलाल साह ,नगर साहू सभा के अध्यक्ष सोनू अंगद साहू युवा संगठन जिला अध्यक्ष अशोक अंबिका साहू ,नगर युवा संगठन प्रांशु राजा साहू
जिला महिला संगठन श्रीमती रश्मि बलराम साहू,
नगर महिला संगठन श्रीमती नीतू देवेंद्र साहू रामेश्वर साहू साहू साहू भारती साहू शारदा साहू डॉक्टर अंकिता साहू , राजकुमार साहू सतीश साहू भागीरथ साहू अशोक मानक पूरे , रामनाथ साहू दुर्गा प्रसाद साहू अनिल साहू सुभाष साहू मोहन साहू अशोक साहू मनोज साहू मोहन साहू मयंक साहू सहित साहू समाज के समस्त सदस्य उपस्थित थे