मोदी सरकार के मंन्त्री एल मुरुगन ने छिन्दवाड़ा को दी है 5 करोड़ की सांसद निधि
कलेक्ट्रेट में ली बैठक ,दक्षिण भारतीय परिवारों के सम्मेलन में भी हुए शामिल

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
केंद्रीय मत्स्य पशु पालन और डेयरी विकास राज्य मंत्री एल मुरुगन ने छिन्दवाड़ा के विकास कार्यो के लिए सांसद निधि से पांच करोड़ की राशि दी है मंगलवार को वे एक दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर जिला प्रशासन के साथ मत्स्य पालन,पशु पालन और डेयरी विकास की योजनाओ पर चर्चा की साथ ही भैसा दंड गांव में ढाई करोड़ की लागत से निर्मित मत्स्य आहार प्लांट का निरीक्षण भी किया लालू पिपरिया गांव में सांसद निधि से विविध विकास कार्यो के श्री गणेश के लिए भूमिपूजन भी किया ग्राम बांडाबोह में गौ – शाला का निरीक्षण कर गौ -पूजन भी किया
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित पार्टी पदाधिकारियों के साथ साथ महावीर जयंती पर गांधी गंज जैन मन्दिर और मधुवन कालोनी में गायत्री शक्ति पीठ के कार्यक्रम में भी भागीदारी की शाम को उन्होंने पूजा लॉन में जिले में निवासरत दक्षिण भारतीय परिवारों के सम्मेलन को संबोधित किया और जिला भाजपा कार्यालय में जिला कोर समीति की बैठक भी ली है
सम्मेलन में उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत को कांग्रेस ने हमेशा अलग किया है कर्नाटक, आंध्र प्रदेश ,तमिलनाडु में भाजपा की सरकार ने विकास कार्य किये है तमिल भारत की प्राचीनतम भाषा है हिंदी के साथ साथ भाजपा ने तमिल को भी बढ़ाने का काम किया है भाजपा ने दक्षिण भारत के राज्यो को भारत के साथ मुख्य धारा में जोड़ा और सांस्कृतिक आर्थिक विकास भी किया है
जैन मन्दिर में केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन ने मन्दिर में विराजित भगवान महावीर की प्रतिमा के दर्शन किये मन्दिर में उन्होंने मुनि सुप्रभ सागर और मुनि प्रणत सागर का आर्शीवाद लिया गायत्री शक्ति पीठ में उन्होंने शांतिकुंज हरिद्वार से छिन्दवाड़ा कार्यक्रम में आए शांतिकुंज के संचालक डॉ चिन्मय पंड्या से मुलाकात की इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, विजय झांझरी, जिला कार्यालय मंत्री अलकेश लाम्बा, मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अनिल बज, बिट्टू मंडराह, दारा जुनेजा, अरविंद राजूपत ,सौरभ ठाकुर सहित पदाधिकरीगण उपस्थित रहे ।
केन्द्रीय मंत्री एल मुरूगन ने जिला भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक ली जिसमे केंद्रीय संगठन के मिशन छिन्दवाड़ा को दोहराया बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, पूर्णकालिक विस्तारक अशोक यादव, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, नानाभाऊ मोहोड़, नत्थनशाह कवरेती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, विजय झांझरी, जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, श्रीमती कांता ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र परमार, मारोतराव खवसे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे