युवक – युवती के पास थे अलग – अलग सूटकेस ,दोनो में भरा था गांजा
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
गांजा के अवैध धंधे में युवतियों का इस्तेमाल हो रहा है ताकि असली तस्करों की पहचान ना हो छिन्दवाड़ा में 26 साल की एक युवती और उसके साथ एक युवक गांजा तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं दोनो महाराष्ट्र के नागपुर से 14 किलो से ज्यादा गांजा बस में रखकर छिन्दवाड़ा तक ले भी आए थे और छिन्दवाड़ा से हर्रई जाने के लिए दूसरे वाहन की व्यवस्था शहर के बाहर इमलीखेड़ा में बना रहे थे कि तभी कोतवाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा गांजा की कीमत एक लाख रुपया से ज्यादा है युवक – युवती के पास अलग – अलग सूटकेस थे और दोनों में गांजा भरा था
कोतवाली पुलिस को मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि नागपुर से गांजा की खेप छिन्दवाड़ा आ रही है पुलिस ने तत्काल ही अपनी टीम को सक्रिय किया और ड्यूटी इमलीखेड़ा पॉइंट पर लगा दी पुलिस टीम इमलीखेड़ा पहुंची ही थी कि बस से 26 साल की प्रियंका पिता महेश नागवंशी और 19 साल का विकास पिता श्याम लाल नागवंशी सूटकेस के साथ उतरे और हर्रई जाने के लिए दूसरे वाहन की राह तकने लगे जो उनको हर्रई तक ले जाने वाला था किंतु चौक पर पुलिस टीम के होने से वह वाहन नही आया दोनों के पास अलग – अलग एक – एक सूटकेस थे
पुलिस टीम ने जब इमलीखेड़ा चौक पर नजर घुमाई और दोनो से चौक पर उतरने का कारण पूछा तो वे सकपका गए पुलिस ने जब उनके सूटकेस को खुलवाया तो अंदर बैग में गांजा भरा पाया गया पुलिस ने युवती के पास जो सूटकेस था उससे 9 किलो 500 ग्राम और युवक के सूटकेस से 5 किलो 200 ग्राम इस तरह कुल 14 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया है गांजा की कीमत 1 लाख 65 हजार 590 रुपया बताई गई है दोनो को कोतवाली थाना लाकर पूछताछ की और दोनो के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है
प्रियंका नागवंशी हर्रई के सुरलाखापा और विकास बटकाखापा के पास छाता गांव का रहने वाला है दोनों मोहरे है या फिर इस अवैध धंधे के मास्टर माइंड पुलिस पूछताछ में सामने आएगा आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत की नेतृत्व में एस आई रविन्द्र पवार ,प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडेय युवराज रघुवंशी जीवन रघुवंशी ,आरक्षक सागर मर्सकोले ,आदित्य और भावना उइके का योगदान रहा