हम छिन्दवाड़ा में फिर इतिहास बनाएंगे, पूर्व सी एम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ प्रचार मोर्चे पर, लाडली बहनों को तीन हजार मिले ना ही 450 में गैस सिलेंडर
भाजपा की वादाखिलाफी और बढ़ती मंहगाई को मुद्दा बनाकर छिन्दवाड़ा में कांग्रेस का प्रचार अभियान शुरू
-
गारंटी नहीं है डब्ल्यूसीएल की जमीन आपके पास ही रहेगी- नकुलनाथ
-
छिन्दवाड़ा मेरे लिये निर्वाचन क्षेत्र नहीं जिंदगी है- कमलनाथ
-
पार्टी देखकर ना कभी इलाज कराया ना ही फीस जमा की
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
तमाम अटकलों को विराम देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा लोकसभा सीट का मोर्चा संभाल लिया है। सांसद नकुलनाथ छिन्दवाड़ा से पुनः प्रत्याशी है। दोनों नेता पांच दिन के दौरे पर छिन्दवाड़ा पहुंचे हैं। सांसद नकुकनाथ रविवार की रात नागपुर से छिन्दवाड़ा आए है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को प्लेन से छिन्दवाड़ा आए। हवाई पट्टी पर मीडिया से उन्होंने कहा कि मैं छिन्दवाड़ा छोड़कर कही जाने वाला नही हूँ। साफ जाहिर है कि सांसद नकुलनाथ छिन्दवाड़ा लोकसभा से प्रत्याशी होंगे और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रचार का मोर्चा सम्हालेंगे। छिन्दवाड़ा सीट को भाजपा लाख टके का सवाल बना रही है किंतु रणनीति कुछ है नही तो भो मोदी फेक्टर में दोनो नेता छिन्दवाड़ा सीट में अभी से प्रचार अभियान में जुट गए हैं। पांच दिन में जिले के ग्रामीण अंचल में उनकी दर्जन भर से ज्यादा सभाएं है।
परासिया के न्यूटन, सहित जुन्नारदेव के दमुआ कोहका और मोहखेड के हिवरवासुदे में जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि कोयलां अंचल की खदानें बंद नहीं होगी क्या इसकी कोई गारंटी लेगा। क्या नई खदानों के खुलने की गारंटी कोई देगा। अभी तक तो भाजपा से केवल आश्वासन और घोषणायें ही मिली है। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने कहा था चुनाव जीतने पर लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देंगे। 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। चुनाव जीतकर भाजपा ने जनता के साथ वादाखिलाफी की है। लाडली बहनों को ना ही 3 हजार रुपये मिल रहे और ना ही 450 रुपये का सिलेण्डर दिया जा रहा है। यह भाजपा के झूठ का सबसे बड़ा प्रमाण है।
इस मंच से मैं यहां उपस्थित जनों को गारंटी नहीं वचन देता हूं कि डब्ल्यूसीएल की जमीन आपके पास ही रहेगी। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे करते हैं। जिले के विकास के लिये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। इलाज कराते समय हमने कभी किसी की पार्टी नहीं देखी, युवाओं को शिक्षा व रोजगार दिलाते समय भी कभी किसी के माता-पिता व उनसे यह नहीं पूछा कि किस पार्टी में है। पार्टी देखकर कभी कोई काम नहीं किया, किन्तु भाजपा ने तो छिन्दवाड़ा में राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिये मेडिकल कॉलेज की राशि रोक दी जिसके चलते कैंसर सहित अन्य गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए खुलने वाली शांखायें भी नहीं खुल सकी और हमारे जिले के साथ ही आस-पास के अन्य जिलों के लोगों को भी पुन: नागपुर पर निर्भर होना पड़ा है।
विश्वविद्यालय व हार्टिकल्चर कॉलेज का बजट रोक दिया तो वहीं कृषि महाविद्यालय खुलने नहीं दिया। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर हैं वो कहते बहुत कुछ है पर करते कुछ भी नहीं। सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मुझे मेरे छिन्दवाड़ा परिवार और परिवार के सदस्यों पर पूरा भरोसा है। हम एक बार फिर इतिहास बनायेंगे।
जन सभा पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 20 वर्ष एवं केन्द्र में 10 वर्ष से भाजपा की सरकार है, किन्तु जिले का कोई भी विकास कार्य बाधित नहीं हुआ। मुझे पता है कि किस तरह कार्य होंगे और मैं सतत विकास के कार्य कराते हुये आप लोगों के प्यार और विश्वास के साथ आगे बढ़ा हूं। विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही पूरी गति से जिले में विकास के कार्य प्रारंभ होंगे। परासिया और न्यूटन पहले क्या था यहां उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी आंखों से देखा है, सड़कें नहीं हुआ करती थी। जनता के प्यार और विश्वास के साथ हम आगे बढ़े, किन्तु अभी सफर बहुत लम्बा है जिसे हम सभी को मिलकर तय करना होगा। आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के रोजगार की है, शिक्षित युवा आज कार्य और व्यवसाय की तलाश में है किन्तु उनके हाथों में कार्य नहीं है। इस समस्या को भांते हुये ही मैंने अनेकों स्किल सेन्टरों की स्थापना की जहां से शिक्षित व प्रशिक्षित होकर युवा नौकरी प्राप्त कर रहे हैं या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा मेरे लिये निर्वाचन क्षेत्र नहीं बल्कि मेरी जिंदगी है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के लिये बहने लाड़ली हुई, लेकिन दूसरी तरफ महंगाई बढ़ाकर भाजपा ने पुन: बहनों का बटुआ खाली कर दिया। एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से भाजपा आम आदमी की जेब खाली कर रही है। महंगाई का बढ़ा हुआ बोझ तो लगातार बढ़ते जा रहा है जिस पर सरकार किसी प्रकार की लगाम नहीं लगा पा रही है। राज्य और केन्द्र की सरकार का छिन्दवाड़ा पर कभी कोई प्रभाव नहीं पड़ा और आगे भी नहीं पड़ने दिया जायेगा। पहले जैसे विकास के कार्य होते थे आज भी होंगे और आगे भी होते रहेंगे इसके अनेकों उदाहरण आप सभी के समक्ष है। जिले में 6 हजार किमी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया है विकास के कार्य तो आगे भी सतत जारी रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के जो लोग पूछते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया तो उन्हें बता दूं कि अगर उन्होंने स्कूल और कॉलेज की शिक्षा हासिल की है तो वह स्कूल और कॉलेज भी कांग्रेस ने ही बनवाया है। यहां जो कॉलेज दिख रहा है वो भी कांग्रेस और कमलनाथ की देन है। वर्तमान में भाजपा जिन रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डो सहित देश की अन्य सम्पत्ति बेच रही है वह भी कांग्रेस ने ही बनवाई है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी विधायक सोहन वाल्मीकि, सुनील उइके विजय चौरे, ब्लॉक के प्रभारी नंदकिशोर सूर्यवंशी, पर्यवेक्षक गुंजन शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर मोहने, कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज खान, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कड़वे, जनपद सदस्य अनीता साहू, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अंकित चौरसिया, पप्पू शर्मा, गोपाल शेरके, मनोज सिन्हा, नरसिंह साहू, नीरज साहू, बंटी फटिंग, शैलेंद्र धारे, ओम नारायण शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी, गुरूचरण खरे, प्रबल सक्सेना, राजीव तिवारी, शैलू सेंगर सहित कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 12 मार्च को प्रात: 10 बजे मोरडोंगरी उमरेठ , 11 बजे दातला जामई मे कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.15 बजे वापस उनका शिकारपुर आगमन होगा।