नगर निगम : 2 अरब 82 करोड़ के बजट पर एम आई सी ने लगाई मोहर, 15 मार्च को बुलाई परिषद की बैठक
पालिका मार्केट के तलघर में शुरू की जाएगी सशुल्क पार्किंग
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नगर निगम छिन्दवाड़ा का अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट 2 अरब 82 करोड़ का होगा। निगम की मेयर इन कौंसिल ने सोमवार को अपनी बैठक में बजट को मंजूरी दे दी है। अब यह बजट 15 मार्च को परिषद की बैठक में रखा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर विक्रम अहके ने की। बैठक में निगम अध्यक्ष सोनू मांगो सहित कौंसिल के सदस्य सहित कमिश्नर के सी बोपचे मौजूद थे। सालाना बजट में नगर निगम की पूंजीगत आय 1 अरब 43 करोड़ 27 लाख 50 हजार और राजस्व आय 1 अरब 31 करोड़ 67 लाख बताई गई है। इसमे व्यय भी इतना ही दर्शाया गया है। मेयर इन कौंसिल की बैठक में वार्डो और जोन में विकास कार्यो के प्रस्ताव तो नही रखे गए अलबत्ता नामकरण के साथ ही लीज और सीवरेज के प्रस्ताव पास किए गए हैं।
मेयर इन कौंसिल में बजट के अलावा 9 प्रस्ताव रखे गए हैं। जिनमे साप्ताहिक पशु पंजीयन बाजार को ठेके पर देने, पालिका मार्केट के तलघर में पार्किंग शुल्क सहित शुरू करने, सीवर लाइन विस्तार के डी पी आर को मंजूरी देने के साथ ही शहीद लालमन कठौते के नाम पर शहीद स्मारक बनाने, यातायात थाना के सामने के चौक का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम आजाद के नाम पर करने, गांधी गंज के पीछे चैतन्य कुटी मार्ग का नाम मौनी महाराज के नाम पर करने, राजपाल चौक से पाटनी चौक सड़क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माणिक राव चौरे के नाम पर करने के साथ ही वी आई पी रोड खजरी में मोहित चश्मालय के सामने के चौक का नाम हरे माधव चौक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
महापौर विक्रम अहके ने बताया कि नगर निगम बजट को मेयर इन कौंसिल की मंजूरी दे दी गई है। अब बजट को परिषद की बैठक में रखा जाएगा। इसके लिए 15 मार्च को नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई गई है। बजट में जनता पर कोई नया कर नही लगाया गया है ना ही कर की दर बढ़ाई गई है। इतना ही नही बाजार बैठकी शुल्क को भी स्थगित रखा गया है। बैठक में उपरोक्त प्रस्तावो के अलावा पंचायत से निगम में शामिल हुए रोजगार सहायकों का वेतन 9000 से बढ़ाकर 12000 करने, पाटनी टॉकीज के समीप स्थित सड़क का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रूपचंद राय जनसेवक मार्ग करने, वार्ड क्रमांक -14 स्थित गोंडी मोहल्ले का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बदल भोई, देव होटल से राम मंदिर तक की सड़क का नाम जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के नाम पर , अहिल्याबाई होलकर के नाम से शहर के किसी भी एक चौक का नाम रखने , नरहरी महाराज के नाम से शहर में किसी भी एक चौक का नामकरन करने , किसी भी एक चौक का नाम सेन चौक के नाम से तथा केसरी नंदन हनुमान मंदिर के पास के चौक का नाम केसरी नंदन चौक के नाम पर रखना पर मेयर और काउंसिल में विचार किया गया है।