खतरे में वन्यप्राणी: छिन्दवाड़ा के बटकाखापा में तेंदुए की दो खाल के साथ पकड़ाए तीन आरोपी
सिवनी और छिन्दवाड़ा फ़ॉरेस्ट टीम की संयुक्त कार्रवाई

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा और सिवनी के जंगल के वन्यप्राणी तस्करों के निशाने पर है। पहले शिकार फिर खाल का कारोबार का ” रैकेट” यहां सर्क्रिय है। सिवनी फारेस्ट की सूचना पर छिन्दवाड़ा वन विभाग की टीम ने खाल तस्करी के तीन आरोपियों को पकड़कर उनके पास ” तेंदुए” की दो खाल बरामद की है। आरोपियो से पूछताछ हो रही है कि खाल उनके पास कहा से आई है। क्या उन्होंने “तेंदुए” का शिकार किया है। पूर्व वनमंडल छिन्दवाड़ा की बटकाखापा रेंज में रविवार की देर रात वन विभाग की टीम ने तस्करों को धरदबोचा। तस्कर तेंदुए की खाल को बेचने जा रहे थे।
छिन्दवाड़ा के वन अमले को सिवनी फारेस्ट की टीम से यह सूचना मिली थी। जिस पर उडनदस्ता दल सिवनी और छिन्दवाड़ा की टीम ने मिलकर कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है।टीम ने बटका खापा के पास तस्करों को घेरेबंदी कर पकड़ा जिनके पास से तेंदुआ की दो खाल बरामद की गई है। आरोपियो ने खाल अपनी एक्टिवा स्कूटी की डिक्की में रखी थी। पकड़े गए आरोपी बटका के जंगल क्षेत्र ओझलढाना और पुस्सूढाना के बताए गए हैं। जिनकी निशानदेही पर अब खरीददार सहित अन्य आरोपियों की सर्चिंग की जा रही है।
टीम ने अभी आरोपियो के नाम उजागर नही किए हैं। इस मामले ने फ़ॉरेस्ट अफसरों के कान खड़े कर दिए हैं। अब उन्हें पूरे रैकेट की तलाश है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि करना है कि आरोपियो ने कहा से तेंदुए का शिकार किया था और उसकी खाल निकाली थी। कही इसके पीछे कोई गिरोह तो कार्य नही कर रहा है। अमरवाड़ा एस डी ओ सिद्धार्थ दीपांकर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। टीम अभी अन्य आरोपियों की सर्चिंग में है। आरोपियो को पकड़ने मे उड़न दस्ता दल सिवनी से प्रभारी हरवेंद्र बघेल , अर्पित मिश्रा, विवेक मिश्रा,मुकेश तिवारी, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ,सुगन इनवाती शामिल थे।
बताया गया कि आरोपी तेंदुए की खाल बेचने की फिराक मे थे। वन विभाग की टीम ने खरीददार बनकर इनसे संपर्क किया और ऊंची कीमत लगाई तो आरोपी खाल लेकर आ गए थे। बतकाखापा में ग्राम सिमरिया के पास इन्हें पकड़ा गया है। बटका खापा क्षेत्र के जंगलों में निगरानी नहीं होने के कारण चूरी- आतरिया पुसु ढlना एवं ओझल ढlनl सहित अन्य स्थानों पर बाबा , ओझा , तांत्रिक, तेंदुए के नाखून, दांत बेचने और धन वर्षा का लालच देने का काम करते है। फिलहाल यह मामला इसी से जुड़ा नजर आ रहा है।