अंधा हत्याकांड : कपूरखेड़ा के जंगल किनारे मिला महिला का सिर कटा शव
शिनाख्त की कोशिश में जुटी पुलिस ,कौन है अब तक पता नही .?
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के बिछुआ में पेंच नेशनल पार्क से लगे कपूरखेड़ा के जंगल के समीप गड़ेवानी – आमाझिरी मार्ग पर बुधवार को एक महिला का सिर कटा शव मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी है पुलिस ने शव बरामद कर सिर घटना स्थल के आस – पास ढूढने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिल पाई है महिला की अब तक शिनाख्त भी नही हो पाई है कि वह है कौन और कहाँ से है
बुधवार को सुबह करीब आठ बजे बिछुआ की खमारपानी चौकी की प्रभारी पूनम उइके को ग्रामीणों ने सूचना दी कि गड़ेवानी – आमाझिरी गांव की सड़क पर किनारे एक महिला का शव पड़ा है यह क्षेत्र पेंच नेशनल पार्क का बफर जोन है जो वन विभाग की कपूरखेड़ा वन बीट में आता है महिला के शव का सिर नही है सूचना पर चौकी प्रभारी मय स्टाफ के मौके पर पहुंची शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया प्रथम दृष्टया ही यह हत्या का मामला था घटना स्थल के आस – पास से महिला का सिर बरामद करने के लिए सर्चिंग की गई इस दौरान सिर तो नही मिला लेकिन कुछ साक्ष्य मिले हैं जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि गांव से लगे जंगल के इस क्षेत्र में महिला अकेली नही आई थी उसे यहाँ लाया गया था और फिर बेरहमी से हत्या कर उसका सिर काट दिया गया है
छानबीन में पुलिस को महिला के पहने जेवर में चांदी का चाबी कुचना घटना स्थल के समीप ही मिला है कुछ दूरी पर रम की खाली बॉटल ,नमकीन के खाली पैकेट और खाने – पीने का सामान भी मिला है महिला आस -पास के ही गांव की रहने वाली हो सकती है महिला विवाहित भी है जिसकी उम्र 35 वर्ष के करीब आंकी गई है वह किसी ना किसी के साथ तो यहां आई थी लेकिन कौन अब यह जांच का विषय है किंतु इससे पूर्व पुलिस के सामने महिला की शिनाख्त का सवाल खड़ा है
महिला लाल साड़ी और लाल चूड़ी भी पहने हुए हैं जिससे पूजा – पाठ से लौटने की भी बात जांच के एंगल में शामिल हैं चौकी प्रभारी का कहना है कि अभी मर्ग कायम कर जांच की जा रही है अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना की जाएगी पुलिस फिलहाल महिला की शिनाख्त के प्रयास में लगी है शिनाख्त होने के बाद जल्द ही इस अंधे हत्याकांड का खुलासा हो सकता है