कुंडीपुरा पुलिस ने 24 घण्टे में पकड़े बनगांव में ठेकेदार से लूट के तीन आरोपी ,चौथे फरार की तलाश
लूट का माल भी बरामद ,एस पी ने दी शाबाशी
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा की कुंडीपुरा पुलिस ने 24 घण्टे से भी कम की अवधि में बनगांव में ठेकेदार से लूट के आरोपियों को ढूंढ निकाला है आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद कर लिया है पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है और लूट में शामिल चौथे आरोपी की तलाश जारी है इतने कम समय मे आरोपियों को ट्रेस करने पर कुंडीपुरा टीम को एस पी विनायक वर्मा ने शाबाशी तो दी ही है जबलपुर रेंज के आई जी उमेश जोगा से टीम के लिए 30 हजार का रिवॉर्ड भी मांगा है
गत 5 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे बनगांव बायपास मार्ग पर शहर के पुराना जनपद क्षेत्र में एम एल बी स्कूल के पास रहने वाले बिल्डिंग कॉन्ट्रेक्टर रंजीत चटर्जी को आरोपियों ने साइट दिखाने कर बहाने बुलाया था और उनके साथ लूट कर फरार हो गए थे आरोपियों ने उनके गले की सोने की चैन ,मोबाइल ,नगद 6 हजार रुपये छीनने के बाद कार ले जाने की भी कोशिश की थी किन्तु रंजीत के हल्ला मचाने पर वे फरार हो गए थे लूट की यह साजिश रंजीत के ही साथी ठेकेदार कन्हई विश्वास ने रची थी
घटना की रिपोर्ट पर कुंडीपूरा थाना के टी आई महेंद्र भगत धरम टेकड़ी चौकी के प्रभारी दीपक बघेल सहित टीम ने सिटी एस पी अमन मिश्रा के मार्ग दर्शन में इस लूट के आरोपियों को 24 घण्टे से भी कम की अवधि में ढूंढ निकाला आरोपियों के खिलाफ थाना कुण्डीपुरा में अप.क्र. 210/23 धारा 394,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था
एस पी विनायक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो में कनई विश्वास खजरी छिन्दवाड़ा , संतकुमार उर्फ संतु भलावी दीघावानी अमरवाड़ा , रामदास मरकाम भुड़कुम ढाना अमरवाड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है आरोपियों ने रुपयो की जरूरत की वजह से यह घटना कारित की इनका चौथा साथी सुरेश इवनाती अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है आरोपी खजरी और अमरवाड़ा के रहने वाले हैं और चारों ने मिलकर रंजीत को लूटने की योजना बनाकर ही बहाने से बनगांव के पास बुलाया था आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल के साथ ही लूटी गई सोने की की चैन, मोबाईल फोन, नगदी 6000/- रूपये कार की चाबी सहित वह देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है जो रंजीत की कनपटी पर अड़ाया गया था
एस पी विनायक वर्मा ने आरोपियों की सर्चिंग पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए जबलपुर रेंज के आई जी उमेश जोगा से 30 हजार का रिवॉर्ड मांगा है टीम में थाना प्रभारी कुण्डीपुरा उप निरीक्षक महेन्द्र भगत, चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी उप निरीक्षक दिनेश सिंह बघेल, प्रआर 566 शिवकरन पांडे 69 विनय कुमार श्रीवास्तव, इन्द्रजीत 466 सुरेन्द्र बिन्दवारी, 569 रणजीत सिंह, आरक्षक 355 योगेश 164 जीवन रघुवंशी, 199 संजय तुरकर,. 542 आदित्य रघुवंशी, 811 नितिन सिंह शामिल थे