केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छिन्दवाड़ा आगमन पर युवा मोर्चा ने दिखाई ताकत
सभा मे थे सबसे ज्यादा युवा ,गृह मंत्री ने युवाओ को कहा मेरे जिगर के टुकड़ों
जोश के साथ एस ए एफ से पुलिस मैदान तक लाया केंद्रीय मंत्री अमित शाह का काफिला
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश .
-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की छिन्दवाड़ा सभा की ना केवल मध्यप्रदेश बल्कि देश मे चर्चा है सभा मे उमड़े जन सैलाब का संकेत भाजपा के रणनीतिकारो ने समझ लिया है केंद्रीय संगठन की एक विशेष टीम बतौर आब्जर्वर सभा मे मौजूद थी और देश जानता है केंद्रीय मंत्री अमित शाह स्वयं भारतीय राजनीति के चाणक्य है अब आने वाले समय मे छिन्दवाड़ा चुनाव की रणनीति का बड़ा गढ़ होगा केन्द्रीय मंत्रियों और नेताओ का यहां लगातार आगमन होगा अब जिला मुख्यालय ही नही विधान सभा क्षेत्रो में भी बड़ी सभाए होंगी दर्जन भर केंद्रीय मंन्त्री छिन्दवाड़ा की खाक छानने वाले हैं नेताओ का सभाओं में भी आगमन होगा इनमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया के आगमन की भी रणनीति है
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की पहली छिन्दवाड़ा सभा को सफल बनाने भाजपा के जिला संगठन से लेकर प्रदेश संगठन तक ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी छिन्दवाड़ा की लोकसभा प्रभारी राज्य सभा सांसद कविता पाटीदार ने छिन्दवाड़ा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा को एकत्रीकरण की विशेष जवाबदारी दी थी जिसे मोर्चा ने बखूबी निभाया है केंद्रीय मंत्री की जन सभा मे सबसे ज्यादा युवा शामिल हुए थे केंद्रीय मंत्री भी युवाओ की उपस्थिति से गद – गद थे उन्होंने यहां युवाओ को मेरे जिगर के टुकड़ों कहकर संबोधित किया था और सभा के दौरान युवा जोश की नारेबाजी के बीच शांत रहने भी टोका था जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिन्दवाड़ा पहुंचे और उनका हेलीकाप्टर एस ए एफ मैदान में उतरा तब सभा स्थल पुलिस मैदान तक 10 हज़ार से अधिक युवामोर्चा कार्यकर्ताओ ने उनके स्वागत में रैली के माध्यम से उनके काफिले को लाया
देश के गृहमंत्री अमित शाह के छिन्दवाड़ा आगमन पर पूरी भाजपा व मोर्चा ने अपनी ताक़त से कार्यक्रम को भव्य और एतिहासिक बना दिया है इस बड़ी सभा मात्र से कांग्रेस की छाती में सांप लोटने लगे हैं सभा मे ज़िले के हर मंडल और विधानसभा से लगभग 10 हज़ार मोटर साइकल व 20 हज़ार से अधिक युवामोर्चा कार्यकर्ता छिन्दवाड़ा आर.टी.ओ चौराहा रिंगरोड में एकत्रित हुए थे खजरी चौक तक पैदल और फिर मोटर साइकल रैली से केंद्रीयगृह मंत्री अमित शाह के क़ाफ़िले में उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया था
रैली में युवामोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ,उपाध्यक्ष गंगा पाण्डे ,राम पटेल विवेक चौहा प्रदेश मंत्री हरीश यादव ,अमय आपटे दीपक बैरागी,प्रांसु राणे ,शुभम चौरसिया,पंकज मुंगिया,गोपाल यदुवंशी,अनुज चौधरी,अंकुश मेहरा,कुबेर सूर्यवंशी,अतुल सराठे,रिंकु साहू,विजय ठाकरे,लक्षमन बाथव सहित जिले के हजारो कार्यकर्ता शामिल रहे