
·ऐसा होगा छोटा बाज़ार में श्री बड़ी माता का नया मंदिर.
छिन्दवाड़ा-
छिंदवाड़ा शहर की बसाहट के साक्षी श्री बड़ी माता मंदिर को नया स्वरूप मिलेगा अयोध्या मंदिर के आर्किटेक्ट सी बी सोमपुरा के पोते आशुतोष सोमपुरा ने श्री बड़ी माता के बनने वाले नए मंदिर की ड्राइंग डिजाइन बना ली है रविवार को छिंदवाड़ा पहुंच कर उन्होंने मंदिर समिति के समक्ष यह डिजाइन प्रस्तुत किया है मंदिर समिति ने इसका अनुमोदन कर दिया है सार्वजनिक सहयोग से श्री बड़ी माता का नया मंदिर बनाया जाएगा मंदिर समिति ने मंदिर से लगी मिशन स्कूल की जमीन खरीदी है इस जमीन पर यह नया मंदिर बनेगा यह मंदिर भव्यता और दिव्यता का संगम होगा
भारत देश के मान -सम्मान अखिल ब्रम्हांड नायक भगवान श्री राम के उनकी जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर का निर्माण आर्किटेक्ट सीबी सोमपुरा के बनाए माडल पर हो रहा है छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में भी उनके बनाए मॉडल पर श्री बड़ी माता का मंदिर तैयार होगा इस अवसर पर उनके साथ मंदिर समीति के राजू चरनागर, सन्तोष सोनी,पप्पू सोनी राजेश चौरसिया, गौरव सोनी सहित समस्त सदस्य मौजूद थे