
खजरी में चला प्रशासन का बुलडोजर..
मार्ग चौड़ीकरण के लिए हटाए अतिक्रमण..
छिंदवाड़ा-
छिंदवाड़ा -शिवपुरी मार्ग पर खजरी इंडस्ट्रीयल एरिया में सडक़ किनारे अतिक्रमण के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को राय बेकरी सहित दर्जनों रिहायशी मकानों पर बुलडोजर चला और करीब 3 करोड़ कींमत की 16 हजार वर्गफुट की सरकारी जमीन खाली कराई गई है। मार्ग पर अतिक्रमण होने से सडक़ के चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से लंबित था। इसको लेकर बार बार अतिक्रमणकारियों को जिला प्रशासन ने नोटिसदिया था लेकिन अपने मर्जी से हटने को कोई तैयार नहीं था। सडक़ मार्ग के कार्य को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन के अमले ने बुधवार को सुबह से कार्रवाई शुरू की और मार्ग के सभी अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलवाया दिया है। कार्रवाई क े दौरान एडीएम ओपी सनोडिया एसडीएम अतुल सिहं, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार आरआई सहित पुलिस बल पूरे समय मौजूद रहा। इस मार्ग पर ६ व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दर्जन भर आवास के बढ़े हुए हिस्से ढहा दिए गए है हालही में खजरी मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग ने नया पुल बनवाया है और इस हिस्से में सडक़ का चौड़ीकरण कार्य लंबित था। अतिक्रमण हटने के बाद जल्द ही सडक़ चौडीकरण का कार्य शुरू होगा।