- मिशन मोड में चलेगा जल जीवन मिशन
छिंदवाड़ा – जल जीवन मिशन में छिंदवाड़ा पिछड़ा है छिन्दवाड़ा जिले को केंद्र सरकार ने मिशन में गाँव-गाँव के घर-घर तक नल कनेक्शन कर पानी पहुचाने मेगा बजट है दिया है लेकिन मिशन के अफसर गांवो तक पानी पहुंचाने की इस योजना में नाकाम साबित हो रहे हैं जिले के लगभग अट्ठारह सौ गांवों तक पानी पहुंचाना है लेकिन अभी तक मिशन का यह मामला निविदाओं में ही उलझा है इसके अलावा गावो के स्कूल और आंगनवड़ी भवनों में भी नल कनेक्शन लगाए जाने हैं मिशन में लगातार चली आ रही लापरवाही की शिकायतों के चलते जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी चंद्रशेखर विशेष रूप से छिंदवाड़ा पहुंचे उन्होंने कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने का पाठ पढ़ाया है उन्होंने जल जीवन मिशन में मिशन मोड में कार्य करने के आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिन ग्रामों में नल जल कनेक्शन पहुंच चुके हैं, वहां के स्कूल, आंगनवाड़ी में भी कनेक्शन पहुंचाना सुनिश्चित करें। नल जल योजना के कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यानदेवे साथ ही यह ध्यान रखे कि घरों में केवल एक बार कनेक्शन देना मिशन का उद्देश्य नहीं है, बल्कि कनेक्शन हमेशा क्रियाशील रहे,इसलिए क्वालिटी वर्क करें। स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत, पंखा, लाइट, पेयजल बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करें शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सयुंक्त रूप से मिलकर इसे अभियान के तौर पर लेकर अच्छा कार्य कर दिखाए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अफसरों ने बताया कि जल जीवन मिशन में जिले के एक लाख 74 हजार 392 घरों तक नल जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं अभी करीब 4 लाख घरों तक कनेक्शन देने का लक्ष्य है छिन्दवाड़ा जिले में ग्रामीण आबादी सबसे ज्यादा है
- ये रहे उपस्थित..
बैठक में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के साथ ही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण, एडीएम ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम सौंसर श्रेयांस कुमट, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, नगर पालिक निगम के आयुक्त राहुल सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय एस.के. गुप्ता व उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।