छिन्दवाड़ा-
नगर पालिका जुन्नारदेव, सौंसर और मोहगांव की नव निर्वाचित नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित
पार्षदों को प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कर्तव्य की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उनके साथ सांसद
दुर्गादास उइके, राज्य सभा सांसद अनिल बोंडे भी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले जुन्नारदेव फिर सौंसर और फिर मोहगांव पहुंचकर नवनिर्वाचित
परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को परिषद कार्यालयों में शपथ दिलाई और आम जनता के हितों के
लिए बेहतर कार्य करने का पाठ पढ़ाया। तीनों नगर पालिका ने भाजपा ने बहुमत के साथ अपनी
परिषद बनाई है नगर पालिका जुन्नारदेव में
भाजपा के रमेश सलोड़े, उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे, सौंसर में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेखा इंदरचंद
डागा, उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे और नगर पंचायत मोहगांव में अध्यक्ष संदीप घाटोड़, उपाध्यक्ष
नीलम बांगड़े सहित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह,
नाना भाऊ मोहोड़, पूर्व विधायक रमेश दुबे, ताराचंद बाबरिया, नत्थनशाह कवरेती, भाजपा के
जिला अध्यक्ष बंटी साहू सहित मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे