नगर निगम छिन्दवाड़ा : ठेकेदार बोला पेमेंट नही मिला तो नगर निगम के सामने करूंगा आत्मदाह
सांसद - विधायक मद के निर्माण कार्यो का भी भुगतान अटका
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
कमिश्नर राहुल सिंह के तबादले के बाद से नगर निगम में ठेकेदारों के भुगतान पर रोक लग गई है। कमिश्नर का तबादला हुए पूरे एक माह हो गए हैं। शासन ने अब तक नए कमिश्नर की नियुक्ति नही की है।जिला प्रशासन के ए डी एम के सी बोपचे ही यहां कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार देख रहे हैं। ठेकेदार भुगतान ना होने से बार – बार निगम कार्यालय में धरना – प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को यह तीसरा मौका था जब ठेकेदार बकाया भुगतान को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। अब तक दो बार बड़े ठेकेदारों ने प्रदर्शन किया आज छोटे ठेकेदार पहुंचे थे। जिनका 20 से 25 लाख तक का बकाया बताया गया है।
धरना देने पहुंचे एक ठेकेदार ने यहां तो निगम प्रशासन को सीधे आत्मदाह की ही चेतावनी दे दी है कि सात दिन में यदि भुगतान नही किया गया तो वह निगम कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगा। ठेकेदारों का कहना था कि नगर निगम निधि सहित सांसद – विधायक मद के कार्य उन्होंने किए हैं लेकिन भुगतान ना होने से हालत खराब हो गई है। छोटे ठेकेदारों का करीब दो करोड़ का भुगतान यहां लंबित बताया गया है। इनकी भी समस्या वही है कि मटेरियल भुगतान करना है और अपना घर परिवार चलाना है।
ठेकेदार सजीत चौधरी का कहना था कि आखिर कब तक वे चक्कर काटते रहेंगे । निगम में स्थाई कमिश्नर भी नही है कि उनके समक्ष समस्या रखी जा सके। हालातो ने ठेकेदारों को तोड़कर रख दिया यदि यही हालात रहे तो ठेकेदार नगर निगम के सामने आत्मदाह करेंगे। भुगतान को लेकर कोरोना काल जैसे हालात है जहां पेमेंट पर लॉक डाउन लगा हुआ है।
दरअसल समस्या यह भी है कि निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने सांसद – विधायक मद से हुए निर्माण कार्यो के भुगतान पर रोक लगाई थी। उन्होंने कार्यो के भौतिक सत्यापन के आदेश दिए थे। जो उनके रहते ही हो जाना था किंतु अचानक तबादला होने से आदेश यथावत है और भुगतान की फाइलें लंबित बताई गई है।