
छिन्दवाड़ा के नए एस पी विनायक वर्मा…
छिन्दवाड़ा-
छिन्दवाड़ा एस पी विवेक अग्रवाल डेढ माह की ट्रेनिंग पर हैदराबाद में रहेंगे राज्य शासन ने उनके स्थान पर जबलपुर रेलवे एस पी विनायक वर्मा को छिन्दवाड़ा एस पी का प्रभार दिया है गुरुवार एस पी विनायक वर्मा ने धर्मटेकरी स्थित एस पी कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है