कृषिक्राइमगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापार

जल-संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कोलार डेम का किया निरीक्षण

Metro City Media

जल-संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कोलार डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने डेम के वाटर लेवल, मेंटेनेंस, पुल की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने डेम के पुल की सड़क पर गड्ढा देखकर नाराजगी व्यक्त की और डेम के रख-रखाव को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री सिलावट ने जल-संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर श्री पी.के. शर्मा को पुल के गड्ढों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। साथ ही डेम से गुजरने वाले लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम करने को कहा।

मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को डेम के पानी का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने के निर्देश दिए। उनसे स्थानीय लोगों ने पर्यटन गतिवधियाँ शुरू करने लिये कहा, जिस पर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को इस पर विचार करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिलावट ने डेम में मछली-पालन को लेकर भी चर्चा की और कहा कि मछली उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई जाए।

मंत्री श्री सिलावट ने कहा की जल है तो कल है’। इसे ध्यान में रखकर योजना बनाएँ। कोलार डेम के निरीक्षण में जल-संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर श्री पी.के. शर्मा, सीहोर जिले के कार्यपालक यंत्री प्रियंका भंडारी सहित अन्य अधिकरी मौजूद रहे।


Metro City Media

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker