कक्षा नवमी की छात्रा गर्भवती, अचानक गर्भपात से खुला राज, आरोपी पर बनाया पाक्सो एक्ट में केस
रिश्तेदार ही निकला आरोपी, अस्पताल पहुंचने पर खुला राज

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
कक्षा नवमी में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा गर्भवती थी। अचानक गर्भपात होने से यह राज खुला है। बालिका को उपचार के लिए अमरवाड़ा के अस्पताल लाया गया था जहां हालत गंभीर होने पर अब जिला चिकित्सालय में में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर अमरवाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 सहित पाक्सो एक्ट में अपराध दर्ज किया है। मामला अमरवाड़ा के ही नई आबादी वार्ड का है। पुलिस आरोपी की तलाश में है। बालिका की उम्र मात्र 14 साल की है।
जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा हाई स्कूल में कक्षा नवमी में पढ़ने वाली नाबालिग बोरीमाल गांव की है। वह पढ़ाई करने के लिए अमरवाड़ा के नई आबादी वार्ड में अपनी मौसी के घर रह रही थी। मौसी के घर उसके रिश्ते के भाई खामीहीरा निवासी शंकर टेकाम का भी आना – जाना था। करीब आठ माह पहले उसने मौसी के घर पर बालिका को अकेला पाकर उसके साथ जबरन संबंध बना लिए थे। बालिका के विरोध करने पर उसने कहा था कि वह शादी करेगा। इसके बाद तो वह बालिका से चाहे जब मौका पाकर संबंध बनाने लग गया था। इस दौरान बालिका गर्भवती भी हो गई और उसने शंकर टेकाम को बताया था कि वह गर्भवती हैं
हाल ही में दो दिन पहले भी उसने वही सब किया था। बालिका ने यह बात अपने परिजनों से छिपाकर रखी थी। कल बालिका अपने घर बोरीमाल में थी तब पेट दर्द होने पर उसने अपनी माँ को बताया कि पेट मे दर्द है। कुछ टेबलेट भी उसने ली लेकिन दर्द ठीक न होने पर परिजन अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल लेकर आए थे कि उसका गर्भपात हो गया। तब परिजनों को पता चला कि वह गर्भवती हैं। गर्भपात के बाद बालिका की हालत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया है।
बालिका ने परिजनों के पूछने पर सब कुछ बताया। नाबालिग बालिका की रिपोर्ट पर अमरवाड़ा पुलिस ने आरोपी शंकर टेकाम के विरुद्ध धारा 376 , पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह और महिला इंस्पेक्टर दीपा ठाकुर मामले की जांच कर रहे हैं।